विनय एक्सप्रैस समाचार, नागौर। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय नागौर के कार्यक्षेत्र अनुसार नागौर, मूण्डवा, जायल, खींवसर डेगाना, रियांबडी, सांजू एवं मेडतासिटी पंचायत समितियों में ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के शिविर जो कि 02 अक्टूबर 2021 से आरम्भ हुए हैं जिसमें सैनिक कल्याण के कार्यों हेतु इस कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शहीद परिवारजन तथा पूर्व सैनिक बाहुल्य ग्राम पंचायतों में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय नागौर की ओर से विभागीय प्रतिनिधि के रूप में कर्मचारी / अधिकारी शिविर में भाग ले रहे है।
इस कार्यालय की ओर से पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं से अनुरोध है कि आप अपने पूर्व में जारी भूतपूर्व सैनिक/ विधया पहचान पत्र हो किसी कारण से क्षतिग्रस्त हो गया है उसके स्थान पर दूसरा पहचान पत्र जारी करवा सकते है। नये पहचान पत्र के लिए आप अपना आवेदन पत्र में शिविर दे सकते हैं। इसके अलावा पूर्व सैनिक अपने में आश्रित पुत्र/पुत्री का भी पहचान पत्र अलग से जारी करवाने हेतु आवेदन पत्र मुख्य कार्यालय में जमा किये जा सकते है। 01 अप्रैल 1999 से पूर्व के शहीद सैनिक की वीरांगना एवं अविवाहित शहीद सैनिक के माता-पिता को राज्य सरकार द्वारा 3000 रूपये प्रतिमाह सम्मान भत्ते की राशि को बढ़ाकर 5000 रूपये प्रतिमाह अप्रेल 2021 से कर दिया है। अतः आप सभी सम्मानभत्ताधारी अपना जीवन प्रमाण पत्र इस कार्यालय को या शिविर में भी दे सकते है।द्वितीय विश्व युद्ध के पेंशन जिनको 10000 रूपये प्रतिमाह पेंशन दी जाती है। ऐसे सभी पेंशनधारी अपना जीवन प्रमाण पत्र शिविर में विभागीय प्रतिनिधि को अथवा कार्यालय में जमा करा सकते है।