ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन को लेकर तैयारी बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर ने दिए आवष्यक दिशा-निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर।राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन को लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर सभागार में हुई। इस बैठक में ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए प्रतियोगिताओं के आयोजन से पूर्व तैयारी को लेकर चर्चा हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिताओं को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा की। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देष दिए कि ग्राम स्तर पर गठित कमेटी से खेलवार टीमों के गठन को लेकर पूरी रिपेार्ट आगामी तीन दिवस में सीबीईओ अपने संबंधित पीईईओ से प्राप्त कर लेंवे। ग्राम विकास अधिकारी के लिए यह निर्देष दिए गए कि वे रजिस्टर्ड खिलाड़ियों की सूची पीईईओ को सौंपे ताकि टीमों का गठन किया जा सके। खेल में प्रषिक्षित योग्य, निर्विवाद एवं स्वच्छ छवि के दक्ष व्यक्ति की सेवाएं ली जाकर तकनीकी समिति का समय पर गठन ग्राम पंचायत स्तर पर कर लिया जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देष दिए कि खेल मैदानों का चयन कर प्रतियोगिता आयोजन को लेकर वहां साफ-सफाई, मार्किंग, खेल उपकरण तथा पेयजल आदि तकनीकी सुविधाएं सुनिष्चित कर ली जाएं।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा ने भी विकास अधिकारियों व ग्राम विकास अधिकारियों के जिम्मे ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन से जुड़े कामों को पूर्ण करने के निर्देष दिए। जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक ने बताया कि सभी ग्राम पंचायत स्तर पर चयनित खेलों की टीमें तैयार करने की सूचना राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद को भेजी जाएगी और सभी स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन की तिथि की सूचना निश्चित होते ही अवगत करवा दिया जाएगा।