राज्यपाल कलराज मिश्र ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात: नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन, प्रदेश में कोविड स्थिति सहित अन्य मुद्दों पर की चर्चा

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट करते हुए

विनयएक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राज्यपाल  कलराज मिश्र ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। राज्यपाल की प्रधानमंत्री से यह शिष्टाचार भेंट थी।

इस दौरान राज्यपाल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन, उच्च शिक्षा में गुणवत्ता के लिए किए जा रहे राजभवन के प्रयासों, जनजातीय कल्याण और राज्य में कलाकारों एवं सांस्कृतिक उन्नयन के लिए उठाये गए कदमों आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री से राज्य में कोरोना की स्थिति के बारे में भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री  मोदी को  मिश्र ने मुलाकात के दौरान एक वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाशित पुस्तक ‘नई सोच-नए आयाम‘ की प्रति भी भेंट की। उन्होंने कोरोना जागरूकता के लिए राजभवन की पहल, जनचेतना के लिए आम जन को निरन्तर सजग रहने के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ ही कोरोना काल में 175 वर्चुअल कॉन्फ्रेंस, बैठकों और किए जा रहे दीक्षान्त समारोहों आदि के बारे में भी अवगत कराया।

राज्यपाल  मिश्र की प्रधानमंत्री के साथ आधे घंटे से भी अधिक चर्चा हुई। इस दौरान उनके साथ प्रदेश की प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र भी मौजूद थी।

E.mail : vinayexpressindia@gmail.com