विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में औद्योगिक विकास को तेजी से बढ़ावा देने के लिए “इन्वेस्ट राजस्थान“ प्रोग्राम सफलता का परचम लहराता हुआ तेजी से आगे बढ़ रहा है और उद्योगपतियों को आकर्षित कर रहा है, इसी कड़ी के तहत बीकानेर में “इन्वेस्ट बीकानेर“ प्रोग्राम में लगभग 15000 करोड़ रुपए के एमओयू साइन हुए जिससे करीब 20000 लोगो को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
विश्व के मानचित्र पर बीकानेर की पहचान भुजिया-पापड़-नमकीन उद्योग के अग्रणी खिलाड़ी के तौर पर रही है, बीकानेर में बन रहा भुजिया आज विश्व के लगभग हर देश में निर्यात किया जा रहा है, लेकिन बीकानेर सिर्फ भुजिया-पापड़ ही नहीं बल्कि अपने ऊन के उत्पादन और उसकी गुणवत्ता की वजह से एशिया में ऊन की सबसे बड़ी मंडी के रूप मे पिछले 50 सालों से विश्वविख्यात है। ईस्ट इंडिया कंपनी के समय से ही बीकानेर में बने ऊन के कालीन इंग्लैंड एवं अन्य देशों में निर्यात किए जाते रहे हैं जो अपनी विशेष क्वालिटी के लिए विश्व प्रसिद्ध है, बीकानेर चीनी मिट्टी का भारत का सबसे बड़ा उत्पादक है साथ ही पूरे भारत में बिजली के खंभों में लगने वाले चीनी मिट्टी के इन्स्युलेटर का 40% उत्पादन बीकानेर मे ही होता है सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में बीकानेर तेजी से विश्व के मानचित्र पर उभरता जा रहा हैद्य इस तरह से देखा जाये तो बीकानेर में उद्योग की जबर्दस्त संभावनाएं छिपी है जो भविष्य में बीकानेर को भारत की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण स्थान दिलाएगी ।
गोल्डन सैण्ड प्रोडक्शन द्वारा निर्मित जिले के औद्योगिक विकास को प्रर्दशित करती डॉक्यूमेंट्री निम्न है :-
रीको विभाग के द्वारा बीकानेर की अग्रणी फिल्म निर्माण कंपनी गोल्डेन सैंड प्रॉडक्शन्स के सहयोग से डोकुमेंटरी फिल्म का निर्माण किया गया जिसे “इन्वेस्ट बीकानेर“ इवैंट मे रेलीज़ किया गया । यूट्यूब पर फिल्म को इस लिंक के द्वारा देखा जा सकता है https://youtu.be/XcIIuxwIDFw एवं Facebook पर इसे https://fb.watch/aOcoK7gfaB/ पर देखा जा सकता है। फिल्म में बीकानेर के औद्योगिक विकास के बारे में ऐसे तथ्य बताए गए हैं जिसके बारे में लोग अब तक अनभिज्ञ रहे हैं। फिल्म में जिले में चल रहे विभिन्न स्थापित व्यवसाय के इतिहास से लेकर वर्तमान और भविष्य में आने वाली सकारात्मक संभावनाओं का सुंदर चित्रण ऑडियो विजुअल तकनीक के माध्यम से किया गया है।
विशेषज्ञों का कहना है की ये फिल्म बीकानेर में बनी अब तक की सबसे शानदार फिल्म है, इसे देखकर कोई भी व्यापारी बीकानेर की व्यापारिक क्षमता और बीकानेर की व्यापारिक भविष्य के बारे में पता लगा सकता है । यह फिल्म देखने वाले को कुछ करने की प्रेरणा देती है । फिल्म ना सिर्फ व्यापारी वर्ग बल्कि बीबीए एवं एमबीए के छात्रों के लिए एक अध्ययन सामाग्री है।
विशेषज्ञों का कहना है की ये फिल्म बीकानेर के औद्योगिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी :
बीकानेर उद्योग जगत के आज तक के इतिहास इस तरह की फिल्म आज तक नहीं बनी, यह फिल्म औधोगिक विकास की रफ्तार को तेज करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाएगी
इस डॉक्यूमेन्ट्री में बीकानेर उद्योग जगत से जुड़े आधार स्तम्भ कमल कल्ला- सचिव बीकानेर फाउण्डेशन, रोहित डागा-सम्पत लाल डागा माइन्स, कुंज बिहारी गुप्ता- सिरेमिक्स ग्रेविटो प्राइवेट लिमिटेड, हनीफ उस्ता- उस्ता कलाकार, मानवेन्द्र शेखावत- होटल नरेन्द्र भवन एवं लालगढ़ पैलेस, रवीकान्त सिंघी- श्रीराम पापड़, आशीष अग्रवाल भीखाराम चांदमल.
दीपक अग्रवाल बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल, प्रकाश सोनावत-सोनावत एग्रो. फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, गोविन्द ग्रोवर-गोविन्दम प्राइम फूड प्राइवेट लिमिटेड, अविनाश मोदी- लोटस डेयरी प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, कन्हैया लाल बोथरा- सी.एच.वूलन मील्स प्राइवेट लिमिटेड, अजय राठी-राठी वूलन्स लिमिटेड, गौरी शंकर सोमाणी-सोमाणी वूलन्स प्राइवेट लिमिटेड, जी.आर.तापड़ीया- दुर्गा कॉटन इंडट्रीज, श्याम सुंदर सोनी- तनिष्क शॉ-रूम ऑनर(सोना-चांदी व्यापारी), एन.जी.सोनी-दुर्गा सिल्वर वर्क्स, मुकेश अग्रवाल-श्री हर इंडस्ट्रीज आदि ने अपने व्यवसाय की शुरूआत से लेकर वर्तमान एवं भविष्य की संभावनाओं पर संक्षिप्त विचार प्रकट किए । सभी ने राजस्थान सरकार की उद्योग नीति की सराहना की ।
उल्लेखनीय है कि इस डॉक्यूमेंट्री के निर्माण की कल्पना शहर के विकास को गति देने के उद्देश्य से निवर्तमान जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा की गई। मेहता की प्रेरणा से सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय बीकानेर के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रिप्ट तैयार की एवं अपना वॉइस ओवर दिया है, डॉक्यूमंट्री मंजू नैन गोदारा जनरल मैनेजर डीआईसी बीकानेर के सुपरविजन में तैयार हुई, डॉक्युमेंट्री का निर्माण शहर के प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस गोल्डन सैण्ड प्रोडक्शन्स के निदेशक हिमांशु व्यास और उसकी टीम द्वारा किया गया है।
इस डॉक्यूमेंट्री के अन्दर प्रत्येक विषय को बारिकी से उठाकर उसे सारगर्भित रूप से प्रर्दशित किया गया है, बीकानेर के लाखो लोगो को शहर में स्थापित लॉकल से ग्लोबल स्तर पर प्रसिद्ध व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जानकारी इस डॉक्युमेंट्री से मिलती है। अपार संभावनाओं से भरे अपने शहर के औद्योगिक विकास को गति देने का काम इस डॉक्युमेंट्री द्वारा किया गया है।
पिछले 7 वर्षों से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी रूप से काम कर रही गोल्डन सैंड प्रॉडक्शन्स को सोशल मीडिया पर संपर्क किया जा सकता है अथवा गोल्डन सेण्ड प्रोडक्शंस के संस्थापक/निदेशक हिमांशु व्यास से उनके मोबाइल नम्बर 70144 40990 पर सीधे संपर्क किया जा सकता है। व्यास नए एवं रचनात्मक विचारों का हमेशा स्वागत करते हैं|