विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित की मध्यस्थता से जयपुर में शहीद स्मारक पर पिछले 3 दिवस से जारी प्रदेशभर के स्वास्थय मार्गदर्शकों का धरना स्थगित कर दिया गया है। पुरोहित ने बताया कि संघठन के प्रतिनिधि मंडल ने प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाऐं, राजस्थान आशुतोष ऐ.टी. पेडणेकर से सकारात्मक वार्ता हुई। इस बैठक के दौरान संगठन की कुछ मांगों पर सहमति बनी एवं कुछ मांगों में तकनीकी खामियों के कारण इन मांगों पर उच्चाधिकारियों ने कमेटी गठित करने का निर्णय लिया। संघ की पांच सदस्यों की कमेटी को पांच दिवसीय बाद व्यक्तिगत रूप से सचिवालय में बुलाया गया है।
चूॅकि चिकित्सा सचिव से सकारात्मक वार्ता होने एवं आम जनता की परेशानियों को देखते हुए मानवीय आधार पर अखिल राजस्थान स्वास्थ्य मार्गदर्शक संघ ने धरना स्थगित करने का निर्णय लिया है।