राजकीय एम एम स्कूल मे आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजकीय एम एम उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज रंगारंग वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कन्हैया लाल कल्ला विशिष्ट अतिथि श्री वीरेंद्र किराडू सचिव बीकानेर जिला उद्योग संघ रोटेरियन राजेश चूरा थे।

इस रंगारंग कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने देश भक्ति भारत की संस्कृति एवं वर्तमान युग के युद्ध को रोकने के लिए भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को अपने गायन एवं नृत्य के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य श्री रघुवीर परसोया ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय की गत वर्ष की गतिविधियों को प्रस्तुत किया। उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह विद्यालय स्वयं शिक्षा मंत्री जी का अध्ययन क्षेत्र भी रहा है अतः इस विद्यालय का सर्वांगीण विकास आवश्यक है।

बच्चों को संबोधित करते हुए कन्हैयालाल कल्ला ने कहा की बीकानेर के हृदय स्थल पर यह विद्यालय होने के कारण इसमें भौतिक सुविधाओं को विकसित करने के लिए राज्य सरकार को लिखा जाएगा। जिला उद्योग संघ के सचिव श्री वीरेंद्र किराडू ने विद्यालय के शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस विद्यालय का विकास अति आवश्यक है। रोटेरियन राजेश चुरा ने कहां की इस विद्यालय का निरंतर विकास हो रहा है समाज को जोड़कर विद्यालयों के विकास में बढ़ोतरी करनी चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में निदेशालय में कार्यरत एवं जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नत श्री अरविंद व्यास का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में टेबल टेनिस कोच श्री मंगल चंद रंगा एमजीएसयू के स्पोर्ट्स डायरेक्टर रहे हुकुमचंद ओझा का भी सम्मान किया गया। पूर्व छात्रों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए स्वयं को विद्यालय के  विकास संबंधी विचार दिए ।

विद्यालय के सेवानिवृत्त व्याख्याता श्री कमल नारायण पुरोहित ने दो सीलिंग फैन देने की घोषणा की। इसी क्रम में राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर के प्रधानाचार्य श्री विक्रम सिंह ने विद्यालय को  ₹2100 भेंट किए।

एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप मैं तीन गोल्ड मेडल वह 2 सिल्वर मेडल जीतने वाले विद्यालय के छात्र दक्ष सिंह चौहान सहित विद्यालय के प्रतिभावान छात्रों को जिन्होंने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट स्थान प्राप्त किया ऐसे छात्रों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व पार्षद नरेश जोशी श्री मदन मोहन छंगानी श्रीमती आभा शुक्ला श्रीमती शशि वाला छाबड़ा श्री विनोद आचार्य श्री खुशाल बारिया श्री अनुपम पारीक श्री भूप सिंह चौधरी श्री श्री कृष्ण चौधरी, श्री शरद गोपाल श्री कमल भोजक श्री राधा कृष्ण श्री मुकेश सारस्वत श्री जितेंद्र खडगावत श्री लक्ष्मण मेघवाल सहित  कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में श्रीमती मेघा खत्री संध्या भोजक सायरा बानो एवं शबाना परवीन ने सहयोग प्रदान किया।