द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु जायल मुख्यालय पर न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ किया गया बैठक का आयोजन

विनय एसप्रेस समाचार, नागौर| राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 14.05.2022 को आयोजित होने वाली द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं नया कीर्तिमान स्थापित करने हेतु आज दिनांक 13.04.2022 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेड़ता श्री पवन कुमार जी वर्मा की अध्यक्षता में जायल न्यायालय परिसर मे जायल मुख्यालय के न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री पवन कुमार वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिनांक 14.05.2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु विचार विमर्श किया गया।

बैठक मे सचिव महोदय ने अधिक से अधिक प्रकरणो को चिन्हित कर उनमे प्रि-लिटिगेषन करवाकर जरिये राजीनामा निस्तारण करवाने हेतु कहा तथा अधिवक्ताओं से आहवान किया गया कि आपके सहयोग से ही राष्ट्रीय लोक अदालत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। अतः आप राजीनामा योग्य दीवानी व फौजदारी तथा विशेष तौर पर एन आई एक्ट व प्रि-लिटीगेशन प्रकृति के प्रकरणों में ज्यादा से ज्यादा प्रि-काउन्सलिंग करवाई जाकर निस्तारण करवाने में सहयोग प्रदान करें।


बैठक में न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय जायल श्री शैलेन्द्र गोस्वामी ने भी आगामी आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में उपरोक्त प्रकृति के प्रकरणों को संबंधित न्यायालय में रखवाकर निस्तारण करवाने बाबत आहवान किया गया। इस बैठक में बारसंघ अध्यक्ष श्री अम्बालाल पाराशर, अधिवक्ता श्री शैलेन्द्र सिंह कालवी, श्री दशरथ सिंह राठौड़, श्री मुन्नीलाल कड़वासरा, श्री योगेश कुमार शर्मा, श्री हनुमानराम मण्डा, श्री मुन्नीराम मालोदिया, श्री ओमप्रकाश गोदारा, मुकेश बीड़ियासर, रामप्रकाश बैन्दा, इन्द्र सिंह राठौड़, नाथुराम इनाणिया, श्रीमती प्रियंका नवहाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेड़ता के प्रस्तुतकार श्री रामकरण चॉयल तथा ताल्लुका सचिव श्री जितेन्द्र शर्मा व श्री मनीष गौड़ आदि उपस्थित रहे।