विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश प्रदान किए है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग कार्ययोजना बनाकर प्रकरणों के निस्तारण में राज्य को देश में प्रथम स्थान पर लाए।
श्रीमती शर्मा मंगलवार को सचिवालय स्थित कक्ष में राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने संबंधित विभागों को लोक अदालत का आयोजन पूर्ण सामंजस्य के साथ संपादित करने के निर्देश प्रदान किए।
मुख्य सचिव ने कहा कि लोक अदालत में इस बार सर्वाधिक प्रकरणों का निस्तारण हो, जिससे आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि जो प्रकरण परिभाषित है, उनका वर्गीकरण कर सूचीबद्व किया जाए और निस्तारण किया जाए।
बैठक में राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह, राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आनंद कुमार, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आलोक गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थेे।