विनय एक्सप्रेस समाचारए जोधपुर| विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को जलदाय विभाग लाल सागर व श्री नवयुवक संघ नागोरी बेरा द्वारा जल चेतना रैली का आयोजन किया जाएगा।
अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग संदीप कच्छवाह ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को मुख्य अभियंता नीरज माथुर के मुख्य आतिथ्य व भारत सेवा संस्थान के ट्रस्टी व समाजसेवी जसवंत सिंह कच्छवाह के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम होगा । उन्होंने बताया कि जलदाय विभाग लाल सागर व श्री नवयुवक संघ नागोरी बेरा द्वारा प्रातः 7ः00 मंडोर क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों के मुख्य मार्ग से जल चेतना रेली निकाली जाएगी उन्होंने बताया कि जल चेतना रैली में जलदाय विभाग कार्यालय लाल सागर के अधिकारी व कर्मचारी एवं श्री नवयुवक संघ नागोरी बेरा के पदाधिकारी एवं नागरिक शरीक होंगे। जल चेतना रैली में शरीक होने वाले सभी जल बचाओ स्लोगन लिखी टी-शर्ट व कैप पहन कर एवं हाथों में पानी बचाओ का संदेश देने वाली तख्तियां लेकर शरीक होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का समापन प्रातः 8 कच्छवाह उद्यान, जमुनादास पोकर जी हाल के पास होगा।
जल चेतना रैली पोस्टर का हुआ विमोचन –
5 जून को होने वाली जल चेतना रैली के पोस्टर का शुक्रवार को जलदाय विभाग कार्यालय लाल सागर में विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों एवं श्री नवयुग संघ नागोरी बेरा के पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ ।