मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना-2022-23 के नवीन पोर्टल का शुभारंभ, अभ्यर्थी 31 जुलाई तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

योजना अंतर्गत राज्य सरकार 15 हजार अभ्यर्थियों को प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में निशुल्क कोचिंग करवाएगी

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शैक्षणिक वर्ष 2022-23 हेतु मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के नवीन पोर्टल का शुभारंभ किया। योजना अंतर्गत इच्छुक अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से 4 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि परिवार की समस्त स्रोतों से कुल 08 लाख की वार्षिक आय सीमा वाले विद्यार्थी योजना में आवेदन कर सकेंगे।
लाभार्थियों की संख्या 10 हजार से बढ़ाकर की 15 हजार, सीए, सीएस के कोर्स भी किए शामिल
श्री शेखावत ने बताया कि गत वर्ष इस योजना के माध्यम से 10 हजार विद्यार्थियों को लाभान्वित करने का प्रावधान था जिसे राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष हेतु 15 हजार कर दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष योजनान्तर्गत सीए एवं सीएस पाठ्यक्रम को भी सम्मिलित किया गया है। साथ ही चिकित्सा एवं अभियांत्रिकी संबंधित पाठ्यक्रमों हेतु बारहवीं उत्तीर्ण करने के पश्चात भी दो वर्ष तक विद्यार्थियों द्वारा आवेदन किया जा सकेगा।गत वर्ष योजना के अंतर्गत पूरे राज्य में विद्यार्थियों के कुल 109510 आवेदन प्राप्त हुये थे।
इन परीक्षाओं की कराई जाएगी कोचिंग-
श्री शेखावत ने बताया कि अनुप्रति योजना अंतर्गत आईएएस, आर.ए.एस,सब इंस्पेक्टर,रीट,पटवारी/ कनिष्ठ सहायक,कॉन्स्टेबल,इंजीनियरिंग/मेडिकल,क्लेट,सीए,सीएस एवं सी.एम.ए परीक्षाओं की तैयारी प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से करवाई जाएगी। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष योजनान्तर्गत सीए एवं सीएस पाठ्यक्रम को भी सम्मिलित किया गया है। साथ ही चिकित्सा एवं अभियांत्रिकी संबंधित पाठ्यक्रमों हेतु बारहवीं उत्तीर्ण करने के पश्चात भी दो वर्ष तक विद्यार्थियों द्वारा आवेदन किया जा सकेगा।
ऐसे करेें आवेदन
श्री शेखावत ने बताया कि इस योजना अंतर्गत अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से 4 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ यथासंभव *दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है। विद्यार्थियों द्वारा अपना जाति प्रमाण, मूल निवास प्रमाण पत्र व आय घोषणा पत्र जनाधार कार्ड में अद्यतन/ लिंक करना होगा। योजना की विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट : https://sje.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है।आवेदन यथासंभव पोर्टल द्वारा स्वतः सत्यापित किए जाएंगे ताकि आवेदन का तत्काल सत्यापन हो सकेगा ।
मेरिट के साथ ही 10% अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची भी जारी की जाएगी
आवेदन पत्रों का यथासंभव स्वत अनुमोदन होने से आवेदन की अंतिम तिथि के तत्पश्चात ही वरीयता सूची जारी कर दी जाएगी।ताकि विद्यार्थी की समय पर कोचिंग प्रारंभ हो सके। इसके अतिरिक्त वरीयता सूची में 10 प्रतिशत प्रतीक्षा सूची का भी प्रावधान रखा गया है।