अतिरिक्त जिला कलक्टर ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए ली समीक्षा बैठक, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाडा। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राजेश गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदार, नगर निकाय अधिशासी अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय  अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में एडीएम श्री गोयल ने लोकायुक्त सचिवालय के लम्बित प्रकरणो, सम्पर्क पोर्टल, नरेगा के अंतर्गत पंचशाला, महिला मेट प्रशिक्षण, आजादी का अमृत सरोवर व अन्य कार्यों पर चर्चा की।

इसके अलावा हाथ से मेला ढोने वालो के संबंध में उपखण्ड स्तरीय सर्तकता समिति, चारागाह भूमि क्षतिपूर्ती प्रस्ताव, निजी संस्थाओ को भूमि आवंटन के निरस्तीकरण के बकाया प्रस्ताव तथा एनएचएआई निर्माण के लिए भूमि अवाप्ती की कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी श्री विनय कट्टा ने बताया कि 1 जुलाई एकल-उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिसमे सभी प्रकार के प्लास्टिक कैरी बैग, कृत्रिम फूल, बैनर, झंडे, फूलदान तथा पीईटी बोतलें ,प्लास्टिक/थर्माकोल (पॉलीस्टाइरीन) डिस्पोजेबल कटलरी जिसमें कटोरे, ट्रे, कंटेनर आदि शामिल हैं। कम्पोस्टेबल प्लास्टिक, बायो-डिग्रेडेबल प्लास्टिक, प्राकृतिक कपड़े, पुनर्नवीनीकरण कागज सामग्री आदि जैसे विकल्पों का उपयोग कर सकते है, जिनका पर्यावरण पर कम प्रभाव पड़ता है।

वीसी के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। मनरेगा के तहत भूजल स्तर में सुधार व पर्यावरण संतुलित करने के लिए अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है। श्री गोयल ने अमृत सरोवर के निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शिल्पा सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।