विनय एक्सप्रेस न्यूज़ जयपुर. माइंस एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव व राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड (आरएसजीएल) के चेयरमैन अजिताभ शर्मा ने बताया कि आरएसजीएल कोटा शहर में पाइप लाइन से घरेलू गैस वितरण नेटवर्क को विस्तारित करते हुए आगामी दिनों में 141 किलोमीटर क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाएगी। आरएसजीएल अलवर के निमराना मदर स्टेशन से उद्योगों व वाहनों और जयपुर के कूकस में डॉटर बूस्टर स्टेशन से वाहनों को सीएनजी उपलब्ध करा रही है। उन्होंने शासन सचिवालय में आरएसजीएल के संचालक मण्डल की बैठक में यह जानकारी दी।
आरएसजीएल के चेयरमैन अजिताभ शर्मा ने बताया कि राज्य में पाइप लाइन के माध्यम से गैस आपूर्ति व्यवस्था के लिए आधारभूत संरचना व वितरण कार्य में लगी कंपनियों के साथ प्रभावी मॉनिटरिंग व समन्वय स्थापित किया जाएगा। इस समय राज्य के 19 जिलों में अलग-अलग कंपनियां यह कार्य कर रही है।
आरएसजीएल के प्रबंध निदेशक मोहन सिंह ने बताया कि आगामी दिनों मेें कोटा शहर में प्राथमिकता के आधार पर पाइप लाइन से गैस वितरण के 8 हजार घरेलू गैस कनेक्शन जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कोटा शहर में युद्ध स्तर पर शहरी गैस वितरण नेटवर्क विकसित करते हुए 7 सीएनजी स्टेशनों की स्थापना की जा चुकी है।
प्रबंध संचालक मोहन सिंह ने बताया कि कोटा के साथ हीआरएसजीएल द्वारा मध्यप्रदेश के ग्वालियर और श्योपुर में भी शहरी गैस वितरण व्यवस्था का नेटवर्क विकसित करने का काम जारी है। दोनों ही स्थानों पर एक-एक सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं।
गैल के सीजीएम और आरएसजीएल के निदेशक श्री कपिल कुमार जैन ने बताया किपीएनजी और सीएनजी वितरण नेटवर्क विकसित होने से घरेलू ईंधन लागत में कमी व निर्बाध गैस आपूर्ति संभव होने के साथ ही प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण हो सकेगा।
बैठक में वित्त सचिव श्री टी. रविकांत की अध्यक्षता में एमडी मोहन सिंह, निदेशक कपिल कुमार जैन की सीएसआर कमेटी बनाने का निर्णय किया गया। बैठक में वित्त सचिव श्री टी. रविकांत सहित संचालक मण्डल के सदस्यों ने हिस्सा लिया।