संभाग स्तरीय अमृता हाट से महिला समूहों को मिले प्रोत्साहन: वर्मा

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय अमृता हाट के आयोजन की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बुधवार को सम्भागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सम्भागीय आयुक्त वर्मा ने कहा कि भरतपुर संभाग मुख्यालय पर 16-22 नबम्बर को आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय अमृता हाट को भव्य स्वरूप प्रदान करने के साथ ही आमजन के लिए उपयोगी साबित हो इसके लिए आमजन के दैनिक प्रयोग में आने वाली वस्तुओं की स्टॉलें लगायीं जायें जिससे बाहर से आने वाली स्वयं सहायता समूहों के उत्पादनों के अधिक से अधिक विक्रय से लाभ मिल सके। उन्होने अमृता हाट को प्रभावी बनाने एवं जनभागीदारी बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने के लिए प्रमुख स्थलों पर बैनर एवं पोस्टर लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संभाग स्तरीय अमृता हाट में स्थानीय परम्परागत दस्तकारों की स्टॉले भी लगायी जायें जिससे स्थानीय दस्तकारों को अपने उत्पादों के विक्रय एवं प्रदर्शन का प्लेटफॉर्म उपलब्ध हो सके। उन्होंने संभाग स्तरीय मेले में राज्य के सभी जिलो एवं धौलपुर, करौली एवं सवाईमाधोपुर के महिला समूहो के उत्पादो को भी प्रोत्साहन देने के लिए उनकी स्टॉले प्राथमिकता से लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि मेले में आने वाली महिलाओं को व्यवसायियों की सुरक्षा हेतु महिला पुलिसकर्मी तैनात की जाये। उन्होंने समस्त सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आपसी समन्वय से दिये गये उत्तरदायित्वों का समय पर पालना किया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में नगर निगम आयुक्त अखलेख कुमार पिप्पल, जिला रसद अधिकारी सुभाष गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ए.डी.एफ) राजेन्द्र वर्मा, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक बी.एल. मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लक्ष्मण सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक अर्चना पिप्पल सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।