जिला कलक्टर एवं एसपी सहित प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों की रही मौजूदगी
विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के अन्तर्गत 06 बटालियन के कमांडेंट अजयकुमार तिवारी के निर्देशानुसार आर.आर.सी. अजमेर द्वारा सहायक कमांडेंट योगेश कुमार मीणा के नेतृत्व में 31 सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पोलीटेक्निक कॉलेज में भूकंप के दौरान बचाव प्रक्रिया से संबंधित मॉक एक्सरसाईज का साहसिक प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर आशीष मोदी एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह ने माक एक्सरसाईज को अत्यन्त उपयोगी बताया और कहा कि भूकंप की स्थिति में बचाव एवं आपदा राहत की दृष्टि से यह बेहतर प्रशिक्षण है तथा इससे आपदा प्रबन्धन से संबंधित स्थानीय एजेंसियों एवं राहतकर्मियों को कई नवीन तकनीकों को देखने, सीखने एवं समझने का अवसर मिला है।
मॉक एक्सरसाईज के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर हरि सिंह मीना, सहायक निदेशक (लोक सेवाएँ) अशोक कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी, तहसीलदार पुष्पेन्द्र पांचाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इस मॉक एक्सरसाईज में स्थानीय आपदा निवारण बलों, एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस, सिविल पुलिस, ट्राफिक पुलिस, होमगार्ड, फायर, राजस्व, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी सहित विभिन्न विभागों के कार्मिकों, प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।