प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने देखी मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की व्यवस्थाएं : रेजिडेंट डॉक्टर्स युनियन ने किया स्वागत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आज सुबह मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी ने कॉलेज स्थित हॉस्टल की व्यवस्थाएं देखी, साथ ही रेजिडेंट डॉक्टर्स, स्टूडेंट्स से बातचित कर उनकी समस्याओं को सुना और प्रभावी व्यवस्थाओं हेतु सुझाव प्राप्त किये।


डॉ. सोनी ने सभी रेजिडेण्ट्स डॉक्टर्स को समय का पांबध रहने, प्रतिबद्धता एवं दूरदर्शिता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने की सलाह दी। सोनी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा पीजी हॉस्टल के लिए 49.50 करोड़ के प्रशासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति मिल चुकी है, इसी के साथ ही 2.9 करोड रूपये की लागत से स्पोर्ट कॉप्लेक्स का शीघ्र निर्माण करवाया जाएगा।


इस दौरान सीनीयर रेजिडेण्ट डॉक्टर महिपाल, चीफ वार्डन डॉ. संजीव, रेजिडेंट डॉक्टर यूनियन के प्रेजिडेंट डॉ. राकेश, स्टूडेंट युनियन के अध्यक्ष डॉ.कृष्ण कुमार, ने प्राचार्य को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया, डॉक्टर्स युनियन ने डॉ. सोनी के औचक निरीक्षण पर कहा कि जब संस्था प्रधान का जुड़ाव सीधे स्टूडेंट्स से होता है तो बीच की सभी कड़ियों को सतर्क रहना पड़ता है और अपने दायित्वों का पालन भी करना पड़ता है। इस कदम का सभी ने एक स्वर में स्वागत किया एवं आभार जताया। डॉ. सोनी के इस कदम से मेडिकल कॉलेज में सकारात्मक संदेश पहूंचा है।