जिला परिषद सभागार में हुई महात्मा गांधी दर्शन विचार गोष्ठी
शहीद भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरू को शब्दांजलि
विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष तथा देष की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को महात्मा गांधी दर्शन पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिला परिषद सभागार में आयोजित इस विचार गोष्ठी की शुरूआत में वक्ताओं ने शहीद भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरू के शहादत दिवस पर उनको शब्दांजलि दी गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता महात्मा गांधी जीवन दर्षन समिति के जिला संयोजक जगदीष नारायण शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेष दिया। शर्मा ने कहा कि हमें राष्ट्रपिता द्वारा स्वयं लिखित सत्य के साथ मेरे प्रयोग पुस्तक को जरूर पढ़ना चाहिए।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक हीरालाल भाटी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी की लड़ाई लड़ने के साथ-साथ समानता, सर्वधर्म समभाव पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का जो संदेष उस समय दिया, वो आज भी नई पीढ़ी के लिए प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, शहीदे आजम भगतसिंह, सभी का जीवन दर्षन हमें यही सीख देता है कि अन्याय के विरूद्ध आवाज उठाना और पीड़ित को न्याय दिलाना।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की आजादी के लिए किस तरह का संघर्ष हुआ, इसके बारे में वर्तमान पीढ़ी को पता लगना चाहिए क्योंकि आने वाले कल का भारत यही युवा पीढ़ी है। अनेकता में एकता का भाव अक्षुण्ण बनाए रखना, हम सभी देषवासियों का कर्तव्य है। चैधरी ने कहा कि बापू का जीवन दर्शन ही उनका संदेष है। क्रांति का अर्थ है परिवर्तन लाने का प्रयास, जिसकी वर्तमान परिस्थितियों में भी कई मायनों में जरूरत है।
विचार गोष्ठी में सहायक कलक्टर रामजस बिष्नोई, माडी बाई राजकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य वृंदासिंह, एनसीसी अधिकारी प्रेमसिंह बुगासरा, भारत स्काउट व गाइड के सीओ अषफाक पंवार, रेंजर गजराज कंवर ने भी ओजस्वी विचार व्यक्त किए। गोष्ठी का संयोजन राधेष्याम गोदारा ने किया व आगन्तुकों का आभार महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेषक सिकरामा राम चोयल ने जताया।
विचार गोष्ठी में षिक्षा विभाग के सहायक निदेषक मोहनराम जाट, चिरंजीलाल चैधरी, जिला आईईसी समन्वयक हेमन्त उज्जवल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों, एनसीसी कैडेट्स तथा भारत स्काउट एवं गाइड के रोवर व रेंजर्स ने भाग लिया।