विनय एक्सप्रेस न्यूज़ जयपुर.राजधानी जयपुर में मंगलवार को दोपहर को मौसम पूरी तरह पलट गया। दोपहर में रात जैसा अंधेरा छा गया। तूफानी हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। तेज हवाओं में जगह-जगह पेड़, बिजली के खंभे और होर्डिंग्स उखड़ गए। अंधेरा इस कदर छा गया कि वाहनों की लाइट जलानी पड़ी। सड़कों में कई जगह पेड़ उखड़कर गिरने से जाम लग गया। तेज हवाएं और बारिश की वजह से पूरा शहर ठहर गया। बिजली के खंभे गिरने से कई इलाकों में सप्लाई बंद हो गई।
राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह से ही धूप-छांव का दौर चला। दोपहर बाद मौसम बदला। करीब 4 बजे बादलों ने डेरा जमा लिया। चारों ओर अंधेरा छा गया। तेज आंधी चलने लगी। गरज-चमक के साथ तेज बारिश का दौर शुरू हुआ।
दोपहर बाद यूं बदला मौसम
कोटा में मंगलवार दोपहर तक तीखी धूप ने लोगों को परेशान किया। शाम होते-होते अचानक बादल छा गए। फिलहाल गर्मी से कोई राहत नहीं हैं। वहीं, पाली जिले के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। अजमेर में भी दोपहर तक सूरज की तेज धूप ने लोगों को परेशान किया। बाद में अचानक बादल छाए और ठंडी हवाएं चलने लगीं। दोपहर 12 बजे करीब हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से भी राहत मिली। उदयपुर में बादल छाने लगे हैं।
राजस्थान में पश्चिमी चक्रवात के प्रभाव से आए अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि का असर राज्य के किसानों पर पड़ सकता है। मौसम विभाग ने राज्य के पश्चिमी के साथ-साथ पूर्वी हिस्से में भी मौसम बिगड़ने की चेतावनी जारी की है। कुछ जिलों में तो इसका असर बादल छाने के साथ दिखने भी लगा है। मौसम विभाग की इस चेतावनी से अब पूर्वी राजस्थान के किसानों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि यहां अभी भी खेतों में सरसों, गेहूं सहित अन्य फसलें तैयार खड़ी हैं, जबकि कई जगह फसलें कटने के बाद खुले में पड़ी हैं।
इन 17 जिलों का बिगड़ सकता है मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर के कुछ एरिया में तेज आंधी के साथ बारिश आ सकती है। मौसम का यही रूप जयपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, दौसा, जयपुर, करौली, धौलपुर, कोटा, सवाईमाधोपुर, चूरू, नागौर, पाली, अजमेर समेत कई जिलों में देखने को मिल सकता है। इन जिलों में 30-40 किलोमीटर की गति से तेज आंधी चलने के साथ बादल छाने और कहीं-कहीं बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।
जैसलमेर में अंधड़ से मची तबाही, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
पश्चिमी राजस्थान के अंतिम जिले जैसलमेर में सोमवार देर रात आए बवंडर ने जमकर तबाही मचाई। यहां खेतों में पड़ी फसलें तबाह हो गई। पेड़, बिजली के पोल गिर गए, जिससे बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई। मौसम विभाग ने आज भी यहां तेज आंधी आने की चेतावनी जारी की है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।