विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविंदराम मेघवाल मेघवाल के जन्म दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पूगल में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।
पूगल पंचायत समिति प्रधान गौरव चौहान, पूर्व प्रधान और भूदान बोर्ड सदस्य सरिता चौहान के नेतृत्व में आयोजित शिविर में खाजूवाला एवं पूगल क्षेत्र के सरपंच, पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मंत्री श्री मेघवाल को जन्मदिन की बधाई दी और रक्तदान शिविर की सराहना की।
शिविर में पीबीएम अस्पताल के डाॅ कालूराम मेघवाल एवं सीनियर मेडिकल ऑफिसर ईशान जोशी के नेतृत्व में लगभग 45 सदस्यों की टीम ने रक्त सग्रंहण की कार्यवाही की गई। शिविर में 750 यूनिट रक्त का सग्रंहण हुआ।
पूगल प्रधान चौहान ने कहा कि रक्तदान से जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है।
रक्तदान शिविर में रामेश्वर गोदारा, क्यामूदीन पडिहार, भागीरथ, पदमाराम चौहान, चेतराम भांभू, राजाराम कस्वां, शौकत बलौच, अब्दुल सतार, यूनुस खां, नाजू खां सरपंच प्रतिनिधि पहलवान का बेरा , मुरलीधर मोदी, बाबूलाल, मुकेश बजाज , सद्दाम हुसैन भाटी, इल्लमदीन, मुकेश कुमार, किशन लोथिया, रामलाल, करीम खां, हाकम खां, खालक खां, मोहम्मद अली , मुखविन्द्र सिंह, रियाज अली, सदीक खां, संजय सोमाणी, राकेश सारण, सुभाष बजाज, सुरेन्द्र सींवर, जगदीश बरोेटिया, सहीराम गोदारा, महावीर बेनीवाल, पूर्णाराम थालोड़, शहजाद पडिहार, भोला सिंह, राजेन्द्र सिंह, अयूब पडिहार, अमरजीत सिंह, रामकुमार तेतरवाल, सदीक अखतर, रामसिंह सोढा, पठाने खां, महेन्द्र लुणू, बाघाराम, असगर, हबीब कुरैशी, सदीक दईया, आरिफ खां, भंवर खारा , किशन गर्ग, रामनिवास कूकना, करणाराम कूकना, मगनाराम केडली, फारूख, राधेश्याम बेनीवाल, मीरचंद, जितेन्द्र, नरेन्द्र, हडमान, भवानी, विजय सिंह , ईश्वर, मूल सिंह, मदन सिंह नाडा, खीवसिंह, छगनलाल, हकनवाज सामरदा, खलील बलौच, छगनलाल मेघवाल, तीर्थ सिंह सोढा, त्रिलोक चंद भींचर आदि मौजूद रहे।