विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लगाया राहत का मंगल टीका : जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में संचालित हुआ कोरोना टीकाकरण महाअभियान

अतिरिक्त जिला कलक्टर सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने किया कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर्स का निरीक्षण

File Photo

गांव-ढाणी व काॅलोनियों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आषा सहयोगिनियों ने बांटे पीले चावल

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सात अप्रैल को जिले में कोरोना टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया गया। इसे लेकर जिला एवं उपखण्ड मुख्यालयों पर कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार बुधवार को संचालित किए गए कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 176 जगहों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए।
कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत लगाए गए टीकाकरण सत्रों का जिला एवं उपखण्ड तथा तहसील स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया और टीकाकरण करवाए गए आमजन से बातचीत भी की। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सात अप्रैल, बुधवार को पुराना अस्पताल परिसर में कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के टीकाकरण सत्र की शुरूआत अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार ने की। अतिरिक्त जिला कलक्टर की मौजूदगी में यहां 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने यहां पर राहत का पहला मंगल टीका लगवाने वाले आमजन से बातचीत भी की और उन्हें अपने घर, समाज व आसपास के क्षेत्र में रहने वाले 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को प्रेरित करने की अपील की। इस दौरान खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. महेन्द्रसिंह मीणा, एनएचएम के डीपीएम राजीव सोनी, डाॅ. रविन्द्र, बीपीएम प्रेमप्रकाश, बीएनओ मनोज व्यास आदि मौजूद रहे।


इसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक ईन्द्रजीतसिंह ने डेगाना ब्लाॅक के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में आयोजित टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया और आमजन से अधिक से अधिक कोरोना का टीका लगवाने की अपील की। वहीं यूएनडीपी की प्रोग्राम फिसर निर्मला पीटर ने डीएनओ भवानीसिंह हापावत के साथ पंडित जेएलएन राजकीय अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बासनी में संचालित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। वहीं अतिरिक्त जिला कलक्टर डीडवाना रिछपालसिंह बुरड़क ने सुद्रासन, कायमसर, तहसीलदार सुभाषचंद्र चौधरी ने श्रीबालाजी, तहसीलदार मूण्डवा पी.आर. पूनिया ने मूूण्डवा, झुंझंडा, ग्वालू, खजवाना, उपखण्ड अधिकारी डेगाना मुकेश चौधरी ने लांगोद, आंतरौली खुर्द, तहसीलदार रामनिवास बाना ने हरसौर, पुण्डलौता, लाडनूं के उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार ने कस्बे के भूतोड़िया स्कूल व राजड़ भवन, मकराना के उपखण्ड अधिकारी सिराज अली जैदी ने प्रगति स्कूल, मदरसा अंजुमन, महेश पब्लिक स्कूल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मकराना में संचालित कोरोना टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। जैदी ने मकराना में उचित मूल्य के दुकानदारों की बैठक लेकर कोरोना टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए।


सीएचसी मकराना में पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत सहित नगर परिषद के उप सभापति व पार्षदों ने भी कोरोना टीकाकरण करवाया और अपने क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक उम्र के आमजन से राहत का टीका लगवाने की अपील की। इसी प्रकार डीडवाना के उपखण्ड अधिकारी हनुमानराम चौधरी ने पाटवा व निम्बीकलां, निम्बीखुर्द, चोलेखां गांव में टीकाकरण में टीकाकरण सत्र का निरीक्षण करने के बाद सरदारपुरा में गणमान्यजनों से मुलाकात कर कोरोना टीकाकरण करवाने की अपील की। नावां के उपखण्ड अधिकारी ब्रहम्लाल जाट ने भी विभिन्न जगहों पर कोरोना टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया।


वहीं दूसरी ओर से षिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से कोरोना के संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम व 45 वर्ष से अधिक आयु के आमजन को कोरोना का टीका लगवाने के प्रति प्रेरित करने का काम किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा सहयोगिनी की ओर से गांवों में घर-घर पीले चांवल बांटकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के आमजन से कोरोना टीकाकरण करवाने की अपील की। वहीं सरकारी स्कूलों के संस्था प्रधानों व शिक्षकों ने भी अपने कार्यक्षेत्र में आमजन से कोरोना टीकाकरण करवाने की अपील की।
इसी प्रकार जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने वार्ड क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों से लेकर घरों तक 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग से कोरोना की रोकथाम का टीका लगाने की अपील की गई। यही नहीं बाजार सहित रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड क्षेत्रों में आमजन से माॅस्क पहनने, दो गज की दुरी और हैण्ड सेनेटाइजेशन का पालन करने की अपील भी आमजन से की गई।