चिरंजीवी बीमा योजना की सफल क्रियान्विति करें सुनिश्चित -अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद
जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं- विधायक रूपाराम धनदे
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। सभी विभागीय अधिकारी नियमित रूप से प्रभावी मॉनिटरिंग कर आमजन की समस्याओं का समाधान सुनिष्चित करे। ये बात जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी ने बुधवार को पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में आयोजित बैठक में कही। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आमजन की षिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उनका निस्तारण कर उन्हें राहत दिलाई जाए। उन्होंने बिजली-पानी की सुचारू आपूर्ति सुनिष्चित करने के निर्देष दिए साथ ही कहा कि सभी अधिकारी नियमित रूप से अपने अधीनस्थ कार्यालयों में एक निष्चित कार्य योजना के साथ निरीक्षण करें, जिससे कि विभागीय कार्यों में गुणवता बनी रहे। उन्होंने विभिन्न विभागों से संबंधित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए इनके अधिकारियों को त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगषिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए हर एक पात्र को लाभान्वित करने की बात कही। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने एवं राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना का लाभ अधिकतम को दिलवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि चिरंजीवी बीमा योजना के पंजीकरण एवं प्रचार-प्रसार के लिए जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेकर इस योजना की सफल क्रियान्विति सुनिष्चित की जाए तथा योजना के तहत शत-प्रतिषत पंजीकरण करवाने वाले गांवों को सम्मानित भी किया जाए। उन्होंने जिले में सड़क, बिजली, पानी से सम्बन्धित प्रस्तावित कार्यों एवं चल रहे कार्यों के बारें में चर्चा करते हुए उन्हें नियमानुसार शीघ्रातिषीघ्र पूर्ण कराने के निर्देष दिए।
बैठक में मौजूद स्थानीय विधायक रूपाराम धनदे ने सभी अधिकारियों को जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने की बात कही। साथ ही कहा कि जिले में जहां-जहां चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पद रिक्त है उनको भरवाने के लिए कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर नियुक्तियां किये जाने के प्रयास किए जाए, जिससे कि सुदूर क्षेत्रों में ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधाएं सुलभ हो सके। उन्होंने डिस्कॉम के अधिकारियों को जिले में विभिन्न स्थानों पर ढ़ीले तारों के उचित रख-रखाव एवं मरम्मत करवाने के निर्देष दिए। साथ ही कहा कि जितने कनेक्षन लम्बित है उन्हें आगामी दिनों में नियत समय में निस्तारित किया जाए। विधायक ने समस्त विभागों के अधिकारियों को जिले से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव शीघ्रातिषीघ्र जनप्रतिनिधियों को भिजवाने की बात कही जिससे सामुहिक प्रयासों से जिले का विकास करवाया जा सके। बैठक में मौजूद जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी दाताराम एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत करवाए गए विभिन्न प्रकरणों एवं समस्याओं पर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए।
इस दौरान अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न विषयों को सामने रखा और विकास के साथ ही समस्याओं के निराकरण के लिए सार्थक प्रयासों पर जोर दिया। इस दौरान् विशेष रूप से ग्रामीण अंचलों में जनहित से जुड़े विषयों, सड़क, स्वास्थ्य और पेयजल गतिविधियों पर प्रमुखता से चर्चा की गई।
इस दौरान जिले की विभिन्न पंचायत समितियों के प्रधान एवं जिला स्तरीय अधिकारी व विकास अधिकारी उपस्थित थे।