राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल : सर्वाधिक पंजीयन के मामले में जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर : जिला कलेक्टर ने 10 जून तक शत-प्रतिशत पंजीकरण के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में पंजीयन के मामले में बीकानेर प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। जिले में अब तक कोई 70 हजार 631 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। इसमें 38 हजार 163 पुरुष तथा 32 हजार 466 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। सर्वाधिक पंजीकरण की इस सूची में श्रीगंगानगर पहले तथा बांसवाड़ा तीसरे पायदान पर है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 23 जून से राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेल शुरू होंगे। इन खेलों में किसी भी आयु वर्ग के खिलाड़ी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा जिले को 2 लाख खिलाड़ियों के पंजीकरण का लक्ष्य हासिल दिया गया है। इसके अनुसार प्रत्येक ब्लॉक का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है।

जिले में पूगल पहले पायदान पर
उन्होंने बताया कि अब तक जिले में अब तक 10 हजार 188 खिलाड़ियों के पंजीकरण के साथ पूगल पहले नंबर पर है। वहीं पांचू में 8 हजार 997, श्रीडूंगरगढ़ में 8 हजार 519, बीकानेर में 8 हजार 234, खाजूवाला में 8 हजार 91, कोलायत में 7 हजार 386, बज्जू में 7 हजार 147, लूणकरणसर में 6 हजार 673 तथा में नोखा में 5 हजार 925 पंजीकरण हुए हैं। उन्होंने सभी ब्लॉक में 10 जून तक शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए हैं।

छह दिन चलेंगी ग्राम पंचायत स्तरीय स्पर्धाएं
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के.ने बताया कि 23 से 28 जून तक ग्राम पंचायत स्तरीय तथा 1 से 7 जुलाई तक ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी। उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉक विकास अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में पंजीकरण का सघन अभियान चलाने टीमों के गठन खेल मैदानों के चयन तथा अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी राज ओलंपिक डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।