विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ की बैठक शनिवार को जिला परिषद सभागार में विधायक श्री राजकुमार गौड़ की मौजूदगी एवं जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले के प्रत्येक उपखंड में एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने सहित अन्य गतिविधियों पर चर्चा हुई।
बैठक में विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने कहा कि पूरे देश में इस प्रकार का विभाग स्थापित करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है। शांति और अहिंसा विभाग के निदेशक श्री मनीष शर्मा ने गंगानगर के प्रत्येक उपखंड में एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की रूप रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए जिले में महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं संविधान कक्ष के लिए भी जगह चिन्हित करने के बारे में सदस्यों को अवगत करवाया। राष्ट्र स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री धर्मवीर कटेवा ने किसान सम्मेलन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी ने शांति एवं अहिंसा विभाग के सदस्यों से महंगाई राहत कैंप और एडिशनल एसपी श्री जय सिंह तंवर ने शांति एवं अहिंसा विभाग के सदस्यों से जिले में नशे के विरुद्ध सहयोग करने का आह्वान किया। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक श्री प्रवीण गौड़ ने कहा कि नशे पर रोक लगने से समाज में शांति और अहिंसा की स्थापना संभव है। उन्होंने शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा किसी भी प्रकार के कार्य में सहयोग के लिए आश्वस्त किया।
इस अवसर पर जिला परिषद एसीईओ श्री वैभव अरोड़ा, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री प्रेम राजोरिया, सह संयोजक श्रीमती रामदेवी बावरी, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह.संयोजक श्री मोहम्मद तबरेज, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के श्री बरकत अली, वकील चौधरी, मोहम्मद अली, हेमराज बदरा, राकेश वर्मा, अजय वर्मा, सोहनलाल, वीना इंदौरा, रजा अब्बास, आरसी कुकू, सुनील मेघवाल, रामस्वरूप नायक, गोगा देवी, अमरजीत रंधावा, कन्हैया कुमार, विजय कुमार धतरवाल, बादल सिंह गिल आदि उपस्थित रहे। (फोटो सहित)