विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकनेर। राज्य सरकार के स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र के तत्वावधान में 29 जुलाई से रवींद्र रंगमंच पर दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र के स्टेट कोर्डिनेटर अजय गौड़ ने बताया कि उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र के अध्यक्ष मुमताज मसीह करेंगे।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, फ्लैगशिप योजनाओं से संबंधित अधिकारी, स्वयं सेवी संगठन, एनजीओ फाउंडेशन, ट्रस्ट इत्यादि के प्रतिनिधि भाग लेंगे। कार्यक्रम के माध्यम से स्वैच्छिक संगठनों को विभिन्न सरकारी विभागों से समन्वय कर अनुदान प्राप्त करने की कार्यप्रणाली की जानकारी दी जाएगी। स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र के नोडल अधिकारी तथा उप निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की एनजीओ एवं अन्य स्वैच्छिक संगठनों के माध्यम से आम जन तक क्रियान्विति की जानकारी दी जाएगी। योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के समाधान करने का प्रयास भी किया जाएगा। बैठक में संगठनों के प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि संगठनों को सरकारी अनुदान अथवा कार्य प्राप्त करने के लिए स्वेच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र के पोर्टल (www.vsdc.rajasthan.gov.in) पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य होगा।