जोधपुर ग्रामीण में प्राचार्य एवं इंचार्ज मेडिकल कैश काउंटर को ₹4000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया : आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जोधपुर ग्रामीण इकाई द्वारा कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल संजू भाटी अंबिका शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, अंबिका हॉस्पिटल सरस्वती नगर जोधपुर एवं कार्तिकय उर्फ़ कपिल प्रजापत इंचार्ज मेडिकल एवं कैश काउंटर अंबिका हॉस्पिटल,सरस्वती नगर, जोधपुर को परिवादी से ₹4000 रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक श्री हेमंत प्रियदर्शी ( अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की जोधपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके माह- जून 2023 में परीक्षा के फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा नहीं करने, सत्रांक कम भेजने एवं उपस्थिति डाटा नष्ट करने की धमकियां देकर कॉलेज प्राचार्य श्रीमती संजू भाटी, अंबिका शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, गुडा विश्नोईयान प्रशासनिक कार्यालय अंबिका हॉस्पिटल सरस्वती नगर जोधपुर द्वारा 15000 रूपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी जोधपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस श्री हरेंद्र महावर के सुपरविजन में जोधपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक श्री अमराराम खोखर द्वारा मय टीम के ट्रैप कार्रवाई करते हुए कार्तिकय उर्फ़ कपिल प्रजापत पुत्र श्री हनुमान राम प्रजापत जाति प्रजापत निवासी 2अ 9, मधुबन कॉलोनी हाल इंचार्ज मेडिकल एवं कैश काउंटर अंबिका हॉस्पिटल सरस्वती नगर जोधपुर को प्रिंसिपल संजू भाटी के लिए परिवादी से 4000 रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया वहीं प्रिंसिपल संजू भाटी,पत्नी श्री विजय सोलंकी जाती घांची, मकान नंबर 87 /5 मिल्कमैन कॉलोनी जोधपुर हाल प्रिंसिपल अंबिका शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गुडा बिश्नोईयान प्रशासनिक कार्यालय अंबिका हॉस्पिटल सरस्वती नगर, जोधपुर को को भी रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि परिवादी से आरोपी ने सत्यापन से पूर्व 5000 रूपये रिश्वत प्राप्त कर लिए थे। आरोपियों के आवास एवं ठिकानों पर एसीबी द्वारा तलाशी अभियान जारी है।

एसीबी के उपमहानिरीक्षक पुलिस श्री हरेंद्र महावर के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक श्री हेमंत प्रियदर्शी ( अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक ) ने समस्त प्रदेश वासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 एवं व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 94135- 02834 पर 24*7 संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी विदित रहे की एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केंद्र सरकार के कर्मियों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने को अधिकृत है।