मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में स्वयं कर सकेंगे पंजीयन

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। मुख्यमंत्री की प्रदेश में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज लागू करने की बजट घोषणा की अनुपालना में आगामी 1 मई से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत की जा रही है। योजना में पात्र परिवार अपना पंजीकरण 30 अपै्रल तक ही करा सकेगा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन के लिए लोगों को अब ई-मित्र के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। लोग खुद घर बैठे ही इस योजना में अपना पंजीयन करवा सकते है। इसके लिए एसएसओ आईडी के जरिए यह आवेदन आसानी से हो जाएगा। सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश स्तर पर पंजीयन प्रक्रिया को सरल किया है, जिसके तहत पात्र व्यक्ति स्वयं ऑनलाइन अपना पंजीयन कर सकेगा।
जिले में इस योजना के अन्तर्गत अब तक 69579 परिवारों का पंजीकरण हो चुका है जिसमें लघु एवं सीमांत कृषक श्रेणी के 38661 परिवार, 2897 संविदा कार्मिक, अन्य श्रेणियों के 28021 परिवारों का पंजीकरण हो चुका है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अन्तर्गत कोविड-19 एवं अन्य गम्भीर बीमारियों में अधिकतम 5 लाख का मेडिकल बीमा कवर परिवार को राजस्थान सरकार द्वारा दिया जा रहा है।