संपर्क पोर्टल की विभागवार लंबित शिकायतों की समीक्षा, विभिन्न विभाग की योजनाओं की प्रगति जानी
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ राजेश गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अतिरिक्त जिला कलेक्टर चेंबर में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के दौरान संपर्क पोर्टल पर प्राप्त हुई लंबित शिकायतों की समीक्षा हुई, इस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने समयबद्ध शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए।
डॉ गोयल ने कहा कि नोडल अधिकारी शिकायतकर्ताओं से प्राप्त शिकायत का प्रभावी निस्तारण करें जिससे कि शिकायतों की पेंडेंसी कम हो, वही चर्चा के दौरान श्री गोयल ने कहा कि शिकायतकर्ताओं से टेलीफोन पर बात करने के दौरान अधिकारियों को विभागीय फीडबैक भी मिल जाता है ऐसे में शिकायतकर्ताओं से जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं चर्चा करें और उनकी शिकायतों का निस्तारण करें।
डॉ गोयल ने विभिन्न विभागों की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने विभिन्न विभागों की गतिविधियों तथा योजनाओं की भी समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।