मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं, वंचित महिला मतदाताओं के पंजीकरण और एमसीसी के दौरा रखी जाने वाली सावधानियों के प्रति किया जागरूक
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बज्जू उपखंड क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों में शनिवार को ग्राम स्तरीय कार्मिकों की संयुक्त बैठकें आयोजित हुई।
इस दौरान वंचित महिला मतदाताओं के नाम जुड़वाने, स्वीप के तहत कार्यक्रम आयोजित करने तथा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मतदान केंद्रों में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के साथ आदर्श आचार सहिता प्रभावी होने की स्थिति में रखी जाने वाली सावधानियों के संबंध में चर्चा की गई।
बज्जू के उपखंड अधिकारी रणजीत सिंह बिजारणिया ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के तीनों बिंदुओं को ध्यान रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार यह बैठकर आयोजित हुई। बैठकें दो चरणों में आयोजित हुई। पहले चरण में शुक्रवार को उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में उपखंड मुख्यालय पर क्षेत्र के 22 ग्राम विकास अधिकारियों और 94 बीएलओ की बैठक हुई। इस दौरान चारदीवारी, ग्रेवल सड़क, रैंप, विद्युत कनेक्शन, डबल गेट तथा शौचालय विहीन अथवा मरम्मत योग्य शौचालय वाले मतदान केंद्रों का चिन्हीकरण किया गया। दूसरे चरण में शनिवार को 28 ग्राम पंचायत स्तर तक आयोजित बैठकों में ग्राम विकास अधिकारियों और बीएलओ के अलावा ग्राम स्तरीय कार्मिक मौजूद रहे। इस दौरान मतदान केंद्रों में व्यवस्थाओं से जुड़े सभी कार्य आगामी 15 दिनों में पूर्ण करने पर चर्चा हुई। इस दौरान ग्राम पंचायत पर व्हीलचेयर उपलब्ध करवाने, प्रत्येक ग्राम पंचायत क्षेत्र में वंचित महिला मतदाताओं के नाम जुड़वाने का पर भी विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि बज्जू उपखंड क्षेत्र की कोई भी पात्र महिला का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित नहीं रहे, यह सुनिश्चित किया जाएगा।