जिला स्तर पर पोषण मेला एवं मिशन शक्ति 2.0 का एक दिवसीय कार्याशाला आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। उप निदेशक समेकित बाल विकास सेवाए पाली द्वारा जिला स्तर पर पोषण मेला एवं प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना (मिशन शक्ति 2.0) का एक दिवसीय कार्याशाला का आयोजन जिला स्तर पर पेंशनर भवन पाली में किया गया।

इस आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीप्ति शर्मा एवं अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी धनदान देया के सानिध्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए विभाग के उप निदेशक राजेश कुमार पोषण मेला में प्रदर्शित की गई व्यंजन प्रदर्शनी एवं समेकित बाल विकास सेवाएंओं की विस्तृत प्रगति के बारे में अवलोकन करवाया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा पष्टम् पोषण माह सितम्बर 2023 की थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत की सभी साप्ताहिक थीम आधारित गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा व आगे आयोजित होने वाली गतिविधियों को भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार समय पर आयोजित करने एवं गतिविधियों के फॉटों जनआन्दोलन डेस बोर्ड पर अपलोड करने तथा बेहतरीन फॉटों विभागीय ग्रुप में भेजने व विभाग द्वारा सम्पादित समस्त गतिविधियों की शतप्रतिशत प्रगति पोषण ट्रेकर पर अपलोड करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना (मिशन शक्ति 2.0) का एक दिवसीय कार्याशाला में मास्टर ट्रेनर जिला कार्यक्रम समन्वयक दिपक सिन्दल एवं बाल विकास परियोजनाअ अधिकारी सुरभी चौहान ने कार्यक्रम एवं विभाग द्वारा जारी एप्लीकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण को सेक्टर लेवल पर इसी माह के अतः तक पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। समस्त कार्यक्रम का मंच संचालन अति प्रशा अधिकारी हंसराज पंवार द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में अति प्रशा. अधिकारी राजाराम चौहान, मिश्रीलाल कुमावत, पोषण अभियान के जिला समन्वयक सिकन्दर खान एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, महिला परवक्षक, ब्लॉक समन्वयक पोषण अभियान कई कार्यकर्ता उपस्थित रही।