पिछले 24 घंटे में जिले में 206 लोगों को किया गया संस्थागत कवारंटाइन
विनय एक्सप्रेस समाचार,सीकर। राज्य सरकार द्वारा राज्य के लोगों में तेजी से फैल रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से रोकथाम के लिए राज्य में लागू किए गए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े का जिले में उल्लंघन करने पर तथा बेवजह ही सड़कों पर घूम रहे हैं,लोगों के विरूद्ध प्रशासन ने सख्त कार्यवाही करते हुए पिछले 24 घंटे में सम्पूर्ण जिले में 206 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है, जिनकी आरटी पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन्हें छोड़ा जाएगा।
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े का उल्लंघन कर रहे लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा सोमवार से ही कार्यवाही शुरू कर दी गई है जिसमें अब तक पूरे जिले में कुल 206 लोगों को संस्थागत क्वारेंटाईन किया गया है। चतुर्वेदी ने बताया कि जिन लोगों को हमारे द्वारा क्वारनटाइन किया गया है वो पूछताछ करने पर बेतुके बहाने जैसे चाय पीने, दुकाने बंद होने के समय के पश्चात दुकान से सामान लाने आदि के बहाने बना रहे हैं ,ऎसे में प्रशासन द्वारा इनके प्रति किसी भी प्रकार की सहानुभूति नही दिखाई जाएगी और सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। चतुर्वेदी ने बताया कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी और मेडिकल आपातकालीन स्थिति होने पर ही किसी व्यक्ति को छुट प्रदान की जाएगी।