अस्पताल में बिना मास्क और बेवजह घूमने वाले लोगों पर होगी कार्यवाही, काटे जाएंगें चालान
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। अस्पतालों में भर्ती मरीजों को बेहतर सुविधा मिले और बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत कर रहा है। इसी क्रम में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने गुरूवार को जेएलएन राजकीय अस्पताल स्थित वाॅर रूम में जिला स्तरीय अधिकारियों व चिकित्सकों की समीक्षा बैठक ली।
बैठक के दौरान कोविड लैब के नोडल आॅफिसर माइक्रो बायोलाॅजिस्ट सुनिल भार्गव ने बताया कि जिला कलक्टर के आदेशानुसार कोरोना जांचों की पेंडेंसी का निपटारा करने के लिए जेएलएन स्थित लैब में कार्मिकों द्वारा दिन रात काम करके, एक दिन में अब तक की सर्वाधिक 3052 कोरोना सैंपल की जांच की गई। लैब में 24 घंटे पूर्व की, अब केवल 1378 सैंपल जांच ही बकाया है। भार्गव ने बताया कि लैब कार्मिक अपनी पूर्ण क्षमता के साथ दिन-रात कर्तव्य का निर्वहण करते हुए कोरोना सैंपल की जांच कर रहे ह,ै ताकि कम से कम समय में लोगों को जांच रिपोर्ट प्राप्त हो सके और सही समय पर उनका इलाज शुरू किया जा सके।
डाॅ. सोनी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया व सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी हेमन्त छीपा को निर्देश दिए कि कोरोना से जारी इस जंग में पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए अपना योगदान देकर निरन्तर जन जागरूकता के लिए कार्य में सहयोग दे रहे है। डाॅ. सोनी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के माध्यम से पत्रकारों को कोरोना से बचाव के लिए मेडिसिन किट का वितरण किया जाए।
10 अतिरिक्त आॅक्सीजन कंसंटेªटर प्राप्त हुए और 3 अतिरिक्त मोक्ष वाहिनी मिली
बैठक के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शंकरलाल ने बताया कि अस्पताल को गुरूवार को 10 अतिरिक्त आॅक्सीजन कंसंटेªटर प्राप्त हुए है जिनकी सहायता से अस्पताल में 10 अतिरिक्त बैड को आॅक्सीजनयुक्त बैड में बदला जाएगा। अब जेएलएन अस्पताल में आॅक्सीजनयुक्त बैड की संख्या 160 से बढ़कर 170 हो जाएगी जिससे अस्पताल में गंभीर मरीजों के इलाज के लिए आॅक्सीजन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध रहेगी।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वाॅर रूम में कार्यरत स्टाफ फोन के माध्यम से रोगियोें को घर बैठे ही स्वास्थ्य परामर्श व अन्य जानकारी उपलब्ध करवा रहे है। जेएलएन स्थित वाॅर रूम में बुधवार को 164 लोगों द्वारा फोन पर कोविड और स्वास्थ्य संबंधी सामान्य जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने बताया कि वाॅर रूम द्वारा 118 कोरोना मरीजों से सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य और इलाज संबंधी फीडबैक लिया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोरोना मृतकों के शवों को सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार करने हेतु 2 मोक्ष वाहिनी की व्यवस्था कर दी गई है। इसके अलावा नागौर शहर के लिए नगर परिषद द्वारा एक अतिरिक्त मोक्ष वाहिनी की भी व्यवस्था कराई गई है।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने उप पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार को निर्देश दिए कि अस्पताल में कोई भी बिना मास्क और बेवजह घूमता न पाया जाए अगर कोई कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उस पर चालान काट कर जुर्माना वसूला जाए। अस्पताल संवेदनशील जगह है तथा यहां संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए अस्पताल परिसर में बिना मास्क और बेवजह घूमने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए।
बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जवाहर चैधरी, सहायक कलक्टर रामजस बिश्नोई, उप पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, महाप्रबंधक रीको विपोन मेहता व सीनियर मेडिकल आॅफिसर कमल उपाध्याय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे