बच्चों के इलाज को लेकर क्या है चिकित्सा व्यवस्थाएँ बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने माँगी जानकारी

सीएमएचओ एवं पीएमओ से माँगी बच्चों से जुड़ी चिकित्सा व्यवस्थाओं की सम्पूर्ण जानकारी बढ़ते संक्रमण को देखते बच्चों की चिकित्सा सुविधाओं से जुड़ा है मामला 

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर : बाल कल्याण समिति (न्यायपीठ) नागौर ने मौजूदा दौर के संक्रमण को देखते हुए बच्चों के बचाव को लेकर,उनके इलाज को लेकर इलाज से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी तलब की है।इसको लेकर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने समिति सदस्य निधी हेड़ा,सदस्य गोपालराम,सदस्य नत्थुराम मेघवाल,सदस्य रामलाल कुवाँड़ के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,नागौर एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी,राजकीय जेएलएन अस्पताल,नागौर से चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर  विशेष रूप से स्पेशल केटेगरी के बच्चों के लिए,ज़रूरतमंद एवं अंय बच्चों को लेकर क्या क्या चिकित्सा व्यवस्थाए की है,किस तरह की व्यवस्थाएँ की है,किन किन चिकित्सा अधिकारियों की जवाबदेहीता तय की है,उसको लेकर इस संबंध में सम्पूर्ण जानकारी,चिकित्सा अधिकारीयो के नाम,मोबाइल नम्बर,एवं बेड से जुड़ी जानकारी माँगी गई है।इसको लेकर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया कि मोज़ूदा हालात को देखते हुए कारण,अकारण बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी सामने आती रहती है।एसे में बच्चों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्थाओं हो,ज़रूरत मंद एवं देखरेख वाले बच्चों को बिना परेशानी के इलाज की व्यवस्थाए उपलब्ध हो सके।उन्हें इलाज के लिए इधर से उधर भटकना ना पड़े,ओर उनके स्वास्थ्य हितो का ध्यान रखा जा सके, इसको लेकर विस्तृत जानकारी सीएमएचओ नागौर से सम्पूर्ण जिले के सम्बंध में एवं पीएमओ नागौर से राजकीय जेएलएन अस्पताल के संदर्भ में तलब की गई है। सोनी ने बताया की बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बाल कल्याण समिति संयुक्त रूप से जल्द ही मनो चिकित्सकों के साथ,बाल स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ जिला स्तरीय वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन भी करेगी, जिसमें स्वास्थ्य,मानसिक स्वास्थ्य,परामर्श सम्बंधी जानकारी प्रदान की जाएगी।उन्होंने बताया की बच्चों को लेकर किसी भी प्रकार की सहायता,इलाज या अंय समस्याओं को लेकर बाल कल्याण समिति,चाइल्ड हेल्प लाइन,पुलिस एवं प्रशासन ,बाल आयोग,बाल अधिकारिता विभाग को वह अपनी जानकारी दे सकते है,सूचना दे सकते है।अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते है।