18 से 44 आयु वर्ग में टीकाकरण 15 को जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी की माइक्रोप्लानिंग

Covid Vaccine

जिले में 46 सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर आयोजित होंगे टीकाकरण सत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं अपॉइंटमेंट करवाने वाले लाभार्थियों का ही होगा टीकाकरण

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए जा रहे टीकाकरण की मुहिम के तहत शनिवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण किया जाएगा। इसे लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार माइक्रोप्लानिंग तैयार कर ली है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग में टीकाकरण के पहले दो चरण आयोजित किए जा चुके है, जिनमें राज्य सरकार के निर्देशानुसार फ्रंटलाइन वर्कर्स का कोविड वैक्सीनेशन किया गया। अब 18 से 44 आयु वर्ग में आमजन का कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाएगा, जिसे लेकर जिले भर में 46 टीकाकरण यत्र आयोजित किए जाएंगे। उक्त आयु वर्ग में आमजन के लिए यह पहला टीकाकरण है, इसलिए लाभार्थियों को राहत के टीक की पहली डोज लगाई जानी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 15 मई, शनिवार को आयोजित होने वाले 18 से 44 आयु वर्ग के टीकाकरण सत्र में केवल आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं अपॉइंटमेंट करवाने वाले का ही टीकाकरण किया जाएगा। किसी भी टीकाकरण सत्र में मौके पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा। इसलिए सभी टीकाकरण सत्रों में नियुक्त विभागीय स्टाॅफ एवं तकनीकी कार्मिकों को निर्देश दिए गए हैं कि पहले लाभार्थी का वेरिफिकेशन कम्प्यूटर पर करने के बाद ही उसका टीकाकरण किया जाए ताकि कोई गलती की संभावना नहीं रहे। किसी को भी बिना आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं अपाईंटमेंट के वैक्सीन नहीं लगाई जाए। साथ ही सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे 18 से 44 आयु वर्ग में आमजन के लिए पहली बार हो रहे टीकाकरण कार्यक्रम में पूरी सावधानी बरतें, कहीं भी लापरवाही न हो, इसे लेकर ब्लाॅक से पुख्ता माॅनिटरिंग की जाए। वहीं जिला स्तर से भी टीम हैल्थ नागौर टीकाकरण सत्रों की माॅनिटरिंग की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में आईटी टीम को कोविन एप क जरिए टीकाकरण सत्रों की माॅनिटरिंग व रिर्पोर्टिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

इन स्थानों पर होंगे टीकाकरण सत्र

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि जिला मुख्यालय पर राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दवेनगर, लोहारपुरा के अतिरिक्त नागौर ब्लाॅक के ग्रामीण क्षेत्र में अलाय, जोधियासी, रोहिणी व गुढ़ाभगवानदास के चिकित्सा संस्थान पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के डेगाना ब्लाॅक में राजकीय सीएचसी डेगाना के अतिरिक्त ब्लाॅक क्षेत्र के हरसौर, ईडवा, कितलसर, पुंदलौता, जाखेड़ा, खुड़ीकलां, बांवरला, सांजू, पालड़ीकलां व बुटाटी तथा कुचामन ब्लाॅक में राजकीय उप जिला अस्पताल कुचामन, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कुचामन सिटी व नावां के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अतिरिक्त कुकनवाली, मारोठ, लालास, राजलिया के राजकीय चिकित्सा संस्थान में 15 मई, शनिवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार मेड़ता ब्लाॅक क्षेत्र में राजकीय सीएचसी मेड़ता के अतिरिक्त गोटन, मेड़ता रोड, हर्षोलाव, डांगावास, धनापा, गगराना, बासनी सेजा, कुराड़ा, नोखा चांदावता, रेन तथा खाखड़की तथा मकराना ब्लाॅक में सीएचसी  मकराना के अतिरिक्त बोरावड़, बुडसू, गच्छीपुरा, रानीगांव, बिल्लू, जाखली, जूसरी, बेसरोली तथा मनाना के राजकीय चिकित्सा संस्थान में भी 18 से 44 आयु वर्ग में कोरोना से बचाव के लिए 15 मई, शनिवार को टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा।