नहर बंदी व ग्रीष्म काल में जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से जलापूर्ति का निरीक्षण व जांच

नागौर जिले में जलदाय विभाग के नियमित वृत तथा नहरी पेयजल आपूर्ति के लिए परियोजना वृत के अधिकारियों द्वारा सभी शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम छोर तक सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए सतत समन्वय से कार्य

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। श्री जगदीश चंद्र व्यास, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत नागौर ने बताया कि इंदिरा गांधी नहर की बंदी के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम छोर तक सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए पीएचईडी के अधिकारी पेयजल सम्बंधी व्यवस्थाओं की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। गर्मी के बढ़ते प्रभाव और कोरोना के कारण उपजी परिस्थितियों को देखते हुए जलदाय विभाग के अधिकारी सर्तकता और सजगता के साथ पेयजल प्रबंधन की जिम्मेदारी निभा रहे हैं साथ ही जनता द्वारा जलदाय विभाग के कंट्रोल रूम, दूरभाष व मोबाइल पर बतायी जा रही पेयजल समस्याओं का निस्तारण तत्परता से कर रहे हैं।

श्री राम चन्द्र राड़, अधिशाषी अभियंता मेड़ता द्वारा सिरासना, रेणास, उड़ियास, बांवरला, मोडरिया, चाचियावास, राइको की ढाणी पालियास में विभाग की योजनाओं व लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। श्री राम लाल मीणा, अधिशाषी अभियंता डीडवाना द्वारा लाडनूं के गांव रोडू में पाइप लाइन का कार्य, गांव बाकलिया में पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण व वहां से विभिन्न गांवों की की जा रही जलापूर्ति की जांच की, कुशाम्बी पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण व गांव जसवंत गढ़ की जलापूर्ति की जांच कर कार्मिकों को आवश्यक सुधार के लिए निर्देशित किया। श्री मदन लाल मीणा, अधिशाषी अभियंता नागौर द्वारा खींवसर की जलापूर्ति की जांच की गयी तथा कार्मिकों को अवैध कनेक्शनों की जांच करने व काटने के लिए निर्देशित किया।

शहरी क्ष्रेत्र के अंतिम छोर पर स्थित आवास व अपर्याप्त जलापूर्ति वाले गांवों में पेयजल परिवहन किया जा रहा है। वर्तमान में लाडनूं, डीडवाना व कुचेरा कस्बों के कुछ क्षत्रों में, 59 गांवों तथा 58 ढाणियों में पेयजल परिवहन के माध्यम से राहत पहुचाई जा रही है।

सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहते हुए पेयजल व्यवस्था से सम्बंधित प्रत्येक प्रकरण तत्काल निराकरण कर रहे हैं।

नहर बंदी व ग्रीष्म काल देखते हुए आमजन से यह आग्रह है कि पेयजल का मितव्ययिता से उपयोग करें, दुरुपयोग व बर्बादी न करें, खुली जगहों पर छिटकाव न करें। कहीं भी लीकेज, ओवरफ्लो, पानी चोरी व पानी से संबंधित किसी भी तरह की सूचना तत्काल संपर्क पोर्टल नंबर 181, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नियमित वृत के कंट्रोल रूम नंबर 01582-240842 तथा नहरी पानी से संबंधित पेयजल की समस्या के लिए नंबर 8279108112 पर समस्या रजिस्टर करवाएं।