विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। वर्तमान में चल रही वैश्विक महामारी कोविड-19 के विरुद्ध संघर्ष में जहां एक और जिला प्रशासन संवेदनशीलता व सक्रियता से काम कर रहा है, वहीं चिकित्सा जगत के समर्पण भाव के साथ साथ समाज के प्रबुद्ध व भामाशाह वर्ग का सेवा व सहयोग भी शामिल हो रहा है । इस समन्वित प्रयास में नागौर शहर के कई दानदाता और भामाशाह इस आपदा में सहयोग देने के लिए बढ चढ़कर भाग ले रहे हैं । इसी कड़ी में नागौर के आईदानराम भाटी एडवोकेट व सह सचिव आल इंडिया सैनी समाज एवं कृपाराम भाटी अध्यक्ष लायंस क्लब नागौर ने अपने पुत्र डाॅ सुरेश भाटी के जन्मदिन के अवसर पर एक जीवन रक्षक आक्सीजन कनसेन्ट्रेटर मशीन वल्लभ रामदेव पित्ती अस्पताल में भेंट की गई । इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ शिशराम, पूर्व लाॅयन क्लब अध्यक्ष धर्माराम भाटी, लाॅयन मुरली मनोहर सोलंकी, राकेश परिहार, धर्मेन्द्र सोलंकी एवं प्रणय गहलोत भी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार रामनिवास पुत्र सुगनाराम सोनी द्वारा राजकीय जिला जवाहरलाल नेहरू जिला अस्पताल को 5 पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान किए । डेहरु निवासी रामनिवास सोनी पिछले कुछ दिनों से नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती थे । नेहरू हॉस्पिटल में भरती होते समय कोरोना से पीड़ित रामनिवास का सिटी स्कोर 13 था जो फेफड़े में संक्रमण की स्थिति को व्यक्त करता है तथा सेचुरेशन मात्र 50 ही था जबकि यह सामान्य स्थिति में 94 होना चाहिए । फेफड़े में संक्रमण व ऑक्सीजन ग्रहण करने की स्थिति गंभीर होने के पश्चात भी सोनी ने अपने मन के सकारात्मक भाव व आत्मबल तथा समर्पित कोरोना वारियर्स के सहयोग से कोरोना पर विजय प्राप्त की । नेहरू हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते समय सोनी परिवार द्वारा हॉस्पिटल को पांच पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान किए । इस अवसर पर रामावतार सुथार , विरेंद्र चौधरी तथा राजेंद्र , कमल व नंदकिशोर सोनी भी उपस्थित थे