विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्कूली विद्यार्थियों की विभिन्न गतिविधियां बुधवार को भी आयोजित हुई।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोपेश्वर बस्ती के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता नारों के साथ जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान सभी ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली और दूसरों को जागरूक करने का संकल्प किया। विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से चुनाव आयोग के मोबाइल ऐप्स, बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के लिए होम वोटिंग सुविधा आदि के बारे को बताया। उप जिला शिक्षा अधिकारी (शाशि) अनिल बोड़ा ने बताया कि राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनासर में विद्यार्थियों ने रंगोली सजाई और मतदाताओं को जागरूक किया।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बारहगुवाड़ में विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन हुआ।
पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित
बोड़ा ने बताया कि स्वीप के तहत ग्रामीण विद्यालयों में पोस्टर एवं स्लोगन, रंगोली और नारा लेखन प्रतियोगिताएं हुई। इस दौरान रैलियों द्वारा भी प्रचार प्रसार किया गया। उन्होंने संस्कार पब्लिक स्कूल, चायनान पब्लिक स्कूल, कोडा स्कूल और दफ्तरी चौक स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने अभिभावकों को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। ग्रामीण अंचलों में खाखुसर, नोखा, कोलासर पश्चिम, जगनवाला, झझु, मिठड़िया, खारी चारणान और कोलायत सहित कई ग्रामीण विद्यालय ने इस कार्यक्रम को आयोजित कर मतदान जागरूकता का संदेश दिया।