बीकानेर, 2 अप्रैल। श्रीडूंगरगढ़ के रिड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को स्वीप गतिविधियां आयोजित हुई। तहसीलदार राजवीर कड़वासरा ने ग्रामीणों और स्कूल विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलवाई और आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। नायब तहसीलदार विनोद कुमार कड़वासरा ने लोकतंत्र के पावन पर्व में सभी मतदाताओं को शामिल होने का आह्वान किया।कार्यवाहक प्राचार्य कुशलाराम सहू ने लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी को प्रेरित किया। इस अवसर पर तहसीलदार ने मतदाता जागरूकता ट्रैक्टर को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह गाँव के विभिन्न मोहल्लों से होकर गुजरी। कार्यक्रम में मुकेश झरवाल, सहीराम भामू, एएलएमटी,ओमप्रकाश सारण और मदन मेहरा मौजूद रहे। केसाराम जाखड़ कार्यक्रम का सञ्चालन किया।