राष्ट्रीय दिव्यांगजन पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत संचालित दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए कार्यरत व्यक्तियों और संस्थाओं को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर 3 दिसम्बर को सम्मानित किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से गृह मंत्रालय द्वारा संरक्षित केंद्रीकृत पोर्टल www.awards.gov.in से किए जा सकते हैं। आवेदन के दिशा-निर्देश विभाग के वेबसाइट www.depwd.gov.in पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए दिव्यांगजनों से संबधित मुद्दों पर जनता का ध्यान केन्द्रित करने और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने हेतु प्रतिवर्ष अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर उत्कर्ष दिव्यांगजन व्यक्ति और संस्थाओं को राष्ट्रीय पुरस्कार कार्य प्रदान किए जाते हैं।