शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने की शिक्षा सचिव से चर्चा
15 दिवस में न्यायालय में लम्बित पदोन्नति एवं पदस्थापन की प्रक्रिया पूर्ण करवाने हेतु विभागीय पक्ष मजबूती से रखने का दिया आश्वासन
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। खबर हमारी विश्वास आपका। शिक्षकों की लम्बित समस्याओं के समाधान की माँग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय बीकानेर का शिष्टमण्डल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य के नेतृत्व में शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल से बीकानेर प्रवास पर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट, सयुक्त निदेशक महेन्द्र शर्मा की उपस्थिति में स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया एवं ज्ञापन देकर चर्चा की।
जिलामंत्री नरेन्द्र आचार्य नेबताया कि वार्ता में पदाधिकारियों ने अवगत करवाया कि कसोन्नति उपराना प्रारम्भिक शिक्षा के शिक्षकों का समायोजन नहीं होने, न्यायालय के नाम पर अन्य रिव्यु डीपीसी अथवा सामान्य डीपीसी करवाने की कार्यवाही नहीं होने से, एमएसीपी / एसीपी स्वीकृति में अधिक समय लगने, अवकाश प्रकरण का निस्तारण समय पर नही होने, नोशनल लाभ के प्रकरणों के लम्बित रहने, 30 वर्ष से अधिक के सम्पूर्ण सेवाकाल में एक भी पदोन्नति नहीं मिलने से काफी रोष व्याप्त है जिसे दूर किया जाना चाहिए।
संगठन वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य ने चर्चा के दौरान सुझाव दिया कि अवकाश प्रकरणों का निस्तारण विशेष शिविर लगाते हुए सूचीबद्ध कर निस्तारण करने, 120 दिन का परीवीक्षाकाल अवधि के अवकाश स्वीकृति
अधिकार निदेशालय को देने, ०१ वर्ष के न्यून परीक्षा परिणाम की स्थिति में शिथिलन देने, नोशनल लाभ के प्रकरणों का निस्तारण करवाने, एमएसीपी / एसीपी स्वीकृति में आ रही बाधाओं के लिए जबाबदेही तय करवाते हुए समस्या समाधान करवाया जाय तथा साथ ही एसीआर की अनुउपलब्द्धता की स्थिति में सेवा सन्तोषजनक प्रमाण पत्र अथवा निरन्तर सेवा प्रमाण पत्र के आधार पर मानने का सुझाव भी दिया गया। ज्ञापन में तृतीय श्रेणी से वरिष्ठ अध्यापक तथा वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता तथा व्याख्याता से उपप्राचार्य, उपप्राचार्य से प्राचार्य सहित समस्त पदो की बकाया पदोन्नति पदस्थापन करवाने, नवक्रमोन्नत विद्यालयों में पदों की वितीय स्वीकृति जारी करवाने, वेतन आहरण की समस्या का स्थायी समाधान करने, नोशनल लाभ के प्रकरणों का एक समान निस्तारण करने, उाप्रावि में शारीरिक शिक्षको हेतु नामाकंन 105 की शर्त विलोपित करने, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में द्वितीय श्रेणी व प्रथम श्रेणी शारीरिक शिक्षक पद देकर पदोन्नति करवाने, सामाजिक ज्ञान, वाणिज्य, गृहविज्ञान, चित्रकला, उघोग शिक्षकों की पदोन्नति हेतु हैड टीचर पद देने अथवा समस्त उप्रावि में प्रधानाध्यापक का पद सामान्य करने के साथ साथ व्याख्याता पद पर पदोन्नति देने तथा प्रबोधको,शारीरिक शिक्षको, प्रयोगशाला सहायक एवं पुस्तकालयध्यक्ष की पदोन्नति करने की माँग का निस्तारण विभाग अथवा सरकार स्तर से करवाने, पीईईओ कार्यप्रभार का पुर्नगठन करवाने, एमएसीपी एवं अवकाश प्रकरण निस्तारण हेतु समय सीमा तय का आग्रह किया गया।
वार्ता में सचिव कृष्ण कुणाल ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु जल्दी ही कार्यवाही करवाने हेतु आश्वस्त किया। वार्ता में सचिव ने अवगत करवाया कि आगामी 15 दिवस में न्यायालय में लम्बित पदोन्नति एवं पदस्थापन की प्रक्रिया पूर्ण करवाने हेतु विभागीय पक्ष रखने का प्रयास किया जा रहा है तथा शेष सामान्य डीपीसी प्रक्रिया आगामी एक माह में करवाने, नवकमोन्नत विद्यालयों में वित विभाग से पदो की वित्तीय स्वीकृति प्रक्रिया दीपावली से पूर्व पूर्ण कर लिये जाने, नोशनल लाभ के प्रकरणो का परीक्षण कर सामान्य आदेश जारी करने, एक समान प्रकृति के प्रकरणों में समान आदेश जारी कर वाद संख्या कम करने, अधिशेष शिक्षकों का समायोजन पदो की स्वीकृति के साथ ही करवाने के साथ साथ सम्पूर्ण सेवाकाल में शिक्षकों को न्यूनतम एक पदोन्नति मिल जाय इस मोंग का परीक्षण करवाकर कार्यवाही करवाने हेतु आश्वस्त किया।
वार्ता में नरेन्द्र आचार्य, अशोक अग्रवाल, महेश छीपा, विकास पंवार, मौहम्मद फैजल सुरेश खेशवानी, विजयसिंह, सुभाष सोनी, रवि आचार्य, सुरेश व्यास सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।