विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।एपेक्स हॉस्पिटल में बीकानेर की प्रथम नेविगेशन गाइडेड शन्ट सर्जरी डॉ दीपक बारिया द्वारा की गई। 22 वर्षीय मेडिकल स्टूडेंट इडियोपेथिक इंट्राक्रेनियल हाइपरटेंशन (IIH) से ग्रसित थी उसको बार-बार सर में तेज दर्द और आंखों में धुंधलापन आता था और 4 सालों से दवाई लेने के बाद भी उपचार नहीं हो पा रहा था। फिर वो एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर में डॉ दीपक बारिया से मिले जिन्होंने इनका सटीक डायग्नोसिस बनाया और उसका नेविगेशन गाइडेड शन्ट सर्जरी का प्लान किया क्योंकि बिना नेविगेशन से मरीज में लकवा या दिमाग में कमी होने के आसार थे। अब युवती एक दम ठीक है।