अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया जैसलमेर जिले के ग्रामीण अंचलों का दौरा कोविड प्रबन्धन एवं चिकित्सा सेवाओं का लिया जायजा

जन सुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी,  समाधान के लिए दिए निर्देश,कोरोना से बचने-बचाने के लिए सावधानियों का पालन करें – शाले मोहम्मद

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर।अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को जैसलमेर जिले के ग्रामीण अंचलों का दौरा किया और कोविड प्रबन्धन के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं, कोरोना जागरुकता गतिविधियों आदि की जानकारी ली तथा विभिन्न स्थानों पर जनसुनवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और इनके जल्द से जल्द समाधान के बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

मंत्री ने ग्रामीणों से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत जल्द से जल्द पंजीकरण कराने के निर्देश देते हुए इससे प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जिले के हरनाऊ, कर्मवाला, धनाना, चंगाणियों की बस्ती, हमीरों की बस्ती, रोजानियों की बस्ती, सगरों की बस्ती, लखमणों की बस्ती सहित विभिन्न गांवों और ढांणियों का दौरा किया और ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया।

बचाव ही है उपाय

उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर इनके समाधान के लिए कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को देने के साथ ही ग्रामीणों को वर्तमान कोविड संक्रमण से बचने के लिए सभी प्रकार के उपायों और सावधानियों को अपनाने के प्रति गंभीर रहने का आह्वान किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे इस प्रकार सतर्क रहें कि कोरोना उनके इलाके में प्रवेश नहीं कर पाए। कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय व उपचार उससे दूरी और बचाव ही है। इसमें कहीं कोई ढील नहीं आने दें।

उन्होंने कहा कि कोरोना गाईड लाईन का पालन ही हमें इस महामारी से मुक्त रख सकता है। इसलिए इससे बचे रहने के प्रयासों में कहीं कोई कमी नहीं आने दें। अभी यह खत्म नहीं हुआ है, आने वाले समय में तीसरी लहर की संभावना भी जताई गई है। इसे देखते हुए अब और अधिक सतर्क, सजग एवं सुरक्षित रहने की आवश्यकता है। अनावश्यक रूप से कोई भी घर से बाहर नहीं निकले, जरूरी कामों से बाहर जाने की स्थिति में मास्क पहनें, दूरी रखें और सेनेटाईजर का उपयोग करें।

कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने यह भी कहा कि वर्तमान विषम परिस्थितियों में जो लोग कोविड प्रबन्धन की विभिन्न गतिविधियाें में दिन-रात जुड़े रहकर समुदाय और क्षेत्र की सेवा कर रहे हैं, उन लोगों का पूरा आदर-सम्मान दें क्योंकि ये कोरोना योद्धा ही हैं जिनकी वजह से कोविड प्रबन्धन बेहतर ढंग से हो रहा है।

प्राथमिकता से होगा समाधान

उन्होंने ग्रामीणों की विभिन्न मांगों को सुनते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में एएनएम लगाने, पेयजल और बिजली की सामने आयी समस्याओं को दूर करने तथा अन्य समस्याओं के प्राथमिकता से समाधान का आश्वासन दिया।

सरकार की ओर से प्रभावी एवं बेहतर प्रबन्ध सुनिश्चित

उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव, रोकथाम तथा संक्रमितों के ईलाज के लिए सरकार के प्रबन्धों की जानकारी देते हुए बताया कि हर तरफ बेहतर प्रबन्धन है, सभी चिकित्सकीय सुविधाओं और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की हुई है, ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता पर पूरा फोकस बना हुआ है तथा विभिन्न स्थानों पर डेडिकेटड वार्ड भी तैयार किए जाने का काम जारी है।  शासन-प्रशासन के इन सभी प्रयासों के साथ ही आम जन के सहयोग से ही इस महामारी पर काबू पाया जा सकता है। इसके लिए नियमों और तमाम पाबंदियों का गंभीरतापूर्वक पालन नितान्त जरूरी है।