कियां है आप लोगां रो स्वास्थ्य, आपरे लाडेसर रो पूरो ध्यान राखो….. जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी पहुंचे खींवसर उपखण्ड क्षेत्र के गांवों में

ग्रामीणों के घर तक पहुंचे जाने उनके स्वास्थ्य के हाल अभियान ‘‘लाडेसर‘‘ व डोर-टू-डोर हैल्थ स्क्रीनिंग का किया री-वेरिफिकेशन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। पांचलासिद्धा, नारवां कलां, नागड़ी और लालावास, नागौर जिले के उपखण्ड क्षेत्र खींवसर के ये दूरवर्ती गांव, जहां जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी मंगलवार  को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ पहुंचते हैं और प्रत्येक गांव में उनकी कदमताल लोगों के घरों तक जाकर थमती है, बस यहीं शुरू होता है गांव के लोगों से उनकी अपनी भाषा में संवाद।

‘‘राम राम जी, कियां है आप लोगां रो स्वास्थ्य, एएनएम बहनजी आपरी टीम साथै आपरी अर आपरे लाडेसर की स्वास्थ्य जांच करण आया क कोनी आया‘‘। ‘‘ हां साब, सफाखाने आळा बैनजी आया, उणारे हाथे आंगनबाड़ी आळा बाईजी बी हां, म्हारी सरदा रो पूछ्यो अर लाडेसर री एक टेप सूं जांच भी किनी, ‘‘एक बार औरूं बतावां म्हारी बेटी मांय खून री कमी री जांच बी करी बै‘‘। ‘‘चालो फेरूं तो बढ़िया है, थारे लाडेसर रो पूरो ध्यान राखो, बिनै पौष्टिक खाणो खिलाओ, हृष्ट-पुष्ट बणाओ‘‘।  एक बात फैरूं केऊं क कोरोणा जेड़ी महामारी सूं बचण वास्ते सरकार री गाइडलाइन रो पूरो पालण करो‘‘।

ग्रामीणों से अपनेपन भरे इस संवाद के दौरान ही जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने उपखण्ड अधिकारी राजकेश मीणा के साथ इन गांवों में डोर-टू-डोर हैल्थ सर्वे के दौरान उन्हें हैल्थ टीम द्वारा मेडिसिन किट तथा अभियान लाडेसर के तहत कुपोषित बच्चों को लाडेसर पोषक किट तथा पूर्व में चिन्हित रक्तअल्पता वाली किशोरी बालिकाओं को आयरन फोलिक एसिड व मल्टी विटामिन दवाईयों के किट वितरण के बारे में भी जानकारी ली।

अभियान ‘‘लाडेसर‘‘ व डोर-टू-डोर हैल्थ स्क्रीनिंग का किया घरों तक दस्तक देकर ग्रामीणों से री-वेरिफिकेशन व संवाद के बाद जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अभियान लाडेसर के तहत इन गांवों में पंचायत मुख्यालय तथा आंगनबाड़ी केन्द्र में आयोजित कार्यक्रमों में कुपोषित बच्चों को ‘‘लाडेसर पोषक किट‘‘ वितरित किए।

कलक्टर ने खुद एमयूएसी टेप से की बच्चे में कुपोषण की जांच

आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए जिला कलक्टर ने यहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से  एमयूएसी टेप द्वारा कुपोषित बच्चों का चिन्हिकरण करने की प्रक्रिया पूछी। यही नहीं जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने स्वयं भी एक बच्चे के बाएं हाथ की भूजा को एमयूएसी टेप से मापते हुए उसमें कुपोषण के लक्षण की जांच की और इससे जुड़े मापदण्डों के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया। जिला कलक्टर के निरीक्षण में उनके साथ विकास अधिकारी कालूराम मीणा,  तहसीलदार रूघाराम सैन व अन्य उपखण्ड तथा तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण, चिकित्सकीय स्टाॅफ की बैठक ली

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी  ने खींवसर उपखण्ड क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पांचलासिद्धा का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया और अब तक हुए कोविड वैक्सीनेशन के बारे में भी जानकारी ली। जिला कलक्टर ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी स्टाॅफ तथा यहां मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए संचालित किए जा रहे मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी अभियान  के तहत चल रहे घर-घर हैल्थ सर्वे तथा अभियान लाडेसर के तहत चल रही बच्चों व किशोरी बालिकाओं की हैल्थ स्क्रीनिंग का कार्य पूरी मेहनत व लग्न से करें। एक भी कुपोषित बच्चा व रक्त अल्पतावाली किशोरी बालिका इस अभियान में चिन्हिकरण और आवश्यक उपचार से वंचित न रह जाए।

कुम्हारी में लाडेसर पोषक किट वितरित

जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम पंचायत मुख्यालय कुम्हारी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में अभियान लाडेसर के तहत कुपोषित बच्चों को लाडेसर पोषक किट वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने कुपोषित बच्चों व उनके अभिभावकों को ‘‘लाडेसर पोषक किट‘‘ वितरित किए। इस दौरान कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने 11 वर्ष की एक मंदबुद्धि व दिव्यांग बालिका बुशरो के पिता से संवाद करते हुए उसे जिला मुख्यालय के राजकीय अस्पताल में ले जाकर जांच करवा उपचार करवाने की बात कही। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि उक्त बालिका के उपचार में सरकारी योजनाओं के तहत हर संभव मदद की जाए। कार्यक्रम में 35 कुपोषित बच्चों को लाडेसर पोषक किट वितरित किए गए। इस मौके पर गांव कुम्हारी के समाजसेवी सईद राठौड़ ने जिला कलक्टर की मौजूदगी में महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के वजन मापने की पांच मशीन भेंट की। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सिकरामाराम चोयल, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शीशराम चौधरी व बाल विकास परियोजना अधिकारी दुर्गासिंह उदावत ने भी कुपोषित बच्चों को लाडेसर पोषक किट वितरित किए। कार्यक्रम में राजकीय पीएचसी, कुम्हारी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी अभियान की कोर कमेटी के सदस्यगण व गणमान्य जन मौजूद थे।