विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला कलक्टर डाॅ जितेन्द्र कुमार सोनी ने आदेश जारी कर रेल लाईन निर्माण के लिए रेलवे को विभिन्न स्थानों पर 1,15,420 वर्गमीटर भूमि आवंटित की है। जिला कलक्टर डाॅ सोनी ने बताया कि ब्लाॅक नांवा के ग्राम गुढा साल्ट में 13048 वर्गमीटर, ग्राम मोहनपुरा में 6170 वर्गमीटर, ग्राम खारड़िया में 84069 वर्गमीटर तथा ग्राम बंवली में 12133 वर्गमीटर भूमि का आवंटन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जोधपुर मण्डल को गुढा-ठठाना-मिठड़ी रेलवे स्टेशनों के बीच चल स्टाक और आधारभूत कम्पोनेट टेªकिंग व ट्रायल के लिए डेडीकेटेड रेल लाईन निर्माण के लिए, इस भूमि का आवंटन किया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार ने बताया कि इस भूमि आवंटन से राज्य सरकार को 35.63 लाख की राजस्व आय हुई है।