कोरोना ने जिनको किया अनाथ, उनके लिए नागौर में अभियान ‘‘वी-केयर‘‘ जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की एक और अभिनव पहल

अभियान के तहत चिन्हित किए गए पांच परिवारों को दो-दो क्विंटल गेहूं की तत्काल सहायता

अनाथ बच्चोें में पुत्री को 21 हजार व पुत्र को देंगे 11 हजार रूपए की सहायता राशि की एफडीआर

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। कोरोना महामारी के संक्रमण काल ने ऐसे नौनिहाल जिनके सिर से माता-पिता का छाया उठ गया, उनकी मदद को नागौर जिला प्रशासन ने हाथ बढ़ाया है। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने इस मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए एक अभिनव पहल की शुरूआत की है। इस पहल को नाम दिया गया है अभियान ‘‘ WE CARE (वी-केयर)‘‘।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की पहल पर शुरू किए गए इस अभियान ‘‘वी-केयर‘‘ के तहत राहत प्रदान करने के लिए जिले में ऐसे अनाथ बच्चों की सूची तैयार कर ली गई है। सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभग की ओर से तैयार की गई इस सूची के मुताबिक जिले में ऐसे पांच परिवार चिन्हित किए गए हैं, जिनके दस बच्चे कोरोना के संक्रमण के कारण अपने माता-पिता को खो चुके हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार अभियान वी-केयर के प्रथम चरण में अनाथ हो चुके बच्चों को जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक परिवार के हिसाब से दो-दो क्विंटल गेहूं मुहैया करवाई जाएगी। यहीं नहीं कोरोना के कारण अनाथ हो चुके इन बच्चों में भामाशाहों की मदद से पुत्री के नाम 21 हजार तथा पुत्र के नाम 11 हजार रूपए की तत्काल आर्थिक सहायता राशि एफडीआर के रूप में उन्हें भेंट की जाएगी। वहीं ऐसे परिवारों के बच्चों को, उनको राज्य सरकार की पालनहार योजना का लाभ दिया जाएगा, जिसके तहत उन्हें हर माह एक हजार रूपए की सहायता राशि मुहैया होगी। इस संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांझू ने आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इसके साथ ही जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के नव अभियान ‘‘वी-केयर‘‘ में इन अनाथ बच्चों को नियमानुसार सरकारी योजनाओं के तहत शिक्षा, कौशल विकास प्रशिक्षण आदि का लाभ दिलाने की योजना भी बनाई गई है। इसके अलावा अठारह वर्ष से ऊपर के अविवाहित बच्चों को उनकी पात्रता अनुसार और इच्छानुसार बैंकिंग ऋण सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा।

सहायता की गेहूं को हरी झंडी

अभियान वी-केयर के तहत जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार कोरोनाकाल के अपने-माता पिता को खो चुके नौनिहालों को प्राथमिक सहायता के तौर पर दानदाताओं से प्राप्त, प्रत्येक परिवार के हिसाब से दो-दो क्विंटल गेहूं वितरित करने के लिए एक वाहन को रवाना किया गया। उक्त सहायता गेहूं के वाहन को अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सहायक कलक्टर रामजस बिश्नोई, उपखण्ड अधिकारी अमित चौधरी, जिला रसद अधिकारी रामजीवन बेनीवाल, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.शीशराम चौधरी व प्रवर्तन अधिकारी रामअवतार पूनिया मौजूद रहे।