अभियान WE-CARE (वी-केयर) के तहत बच्चों को मिल रहा संबल

मेड़ता के इंदावड में अनाथ बच्चों को दो क्ंिवटल गेहूं व सहायता राषि दी
गांव के भामाषाह व समाजसेवी भी हुए अभियान से प्रेरित, मदद को बढ़ाए हाथ

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। कोविड-19 महामारी के कारण ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता की असामयिक मृत्यु हो चुकी है, ऐसे बच्चों के लालन-पालन, षिक्षा-दीक्षा को सुचारू रूप से चलाए रखने हेतु तथा इनके सर्वांगिण विकास हेतु जिला प्रषासन WE-CARE(वी केयर) अभियान चलाकर ऐसे बच्चों को संबल देने का प्रयास कर रहा है।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के इस नवाचार और जनकल्याणकारी अभियान के तहत सभी पंचायत समितियों क्षेत्रों में उक्त श्रेणी के बच्चों का चिन्हिकरण कर उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु प्रषासन द्वारा आवष्यक दस्तावेज आदि बनाने में सहायता प्रदान की जा रही है। सरकारी योजनाओं के अतिरिक्त भामाषाहों/स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से प्रभावित बच्चों को आर्थिक/वस्तुगत सहायता देने के प्रयास किये जा रहे है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांझू ने बताया कि अभियान वी-केयर के तहत पंचायत समिति क्षेत्र मेड़ता में कोविड 19 से प्रभावित हुए बच्चों के घर पहुंचकर उन्हें संबल प्रदान किया। मेड़ता पंचायत समिति क्षेत्र के इंदावड़ गांव में दिवंगत घनष्याम हरिजन व उनकी पत्नी का देहान्त होने पर अनाथ हो चुके उनके बच्चों को अभियान WE-CARE(वी केयर) के तहत दो क्विंटल गेहूं के साथ-साथ 11 हजार रूपए की सहायता राषि का सहयोग प्रदान की गई है। साथ ही दिवंगत घनष्याम के बच्चों को पालनहार व सुकन्या समृद्धि योजना से जोड़ा गया है। वहीं दूसरी ओर ईंदावड़ में ही रामनिवास पुत्र छोटाराम गाडोलिया लुहार की कोरोना के कारण मृत्यु हो जाने पर उसकी पत्नी, पुत्र व पुत्री को गांव के भामाषाहों ने अभियान वी.केयर से प्रेरित होकर दो क्ंिवटल गेहूं व पांच हजार एक सौ रूपए का सहयोग प्रदान दियाा। इसके साथ-साथ दिवंगत रामनिवास की पत्नी को विधवा पेंषन, पालनहार तथा सुकन्या समृद्धि याजना से जोड़ने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
कोरोना महामारी से हुई जनहानि झेल चुके इन परिवारों को अभियान WE-CARE (वी केयर) के तहत कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी मेड़ता सुरेष के.एम, सरपंच सुनिता डिडेल, विकास अधिकारी डाॅ. मूलाराम जांगू, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामअवतार जाट, मंगलाराम डिडेल, भूराराम कड़वासरा, पूर्व उपसरपंच परसाराम खदाव ने उनके घर पहुचकर संबंल प्रदान किया।