अधिकारियों द्वारा मनरेगा, लाडेसर तथा वी केयर अभियान का किया गया अवलोकन

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार रविवार को जिले के उपखंड अधिकारियों , तहसीलदार व बी डि यो द्वारा अपने अपने क्षेत्र का सघन पर्यवेक्षण किया गया । इस पर्यवेक्षण के तहत अपने अपने क्षेत्र में चल रहे मनरेगा कार्यों को अधिकारियों द्वारा अवलोकन किया गया व उनकी समीक्षा की गई । वर्तमान में राजस्थान में मनरेगा कार्य को सीमित संख्या में रखने के निर्देशानुसार ही समस्त ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।

इसके साथ ही शिक्षा विभाग , महिला व बाल विकास विभाग तथा चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम के साथ उपखंड अधिकारियों द्वारा चर्चा की गई । इस सामूहिक बैठक में नागौर जिले में चल रहे नवाचार अभियान लाडेसर के समीक्षा की गई । बैठक में यह जानकारी दी गई कि अभियान लाडेसर के तहत सर्वे कार्य को 10 जून तक बढ़ा दिया गया है । इस दृष्टि से तीनों विभागों द्वारा घर-घर सर्वे करके कुपोषित व अति कुपोषित बालकों को चिह्नित करने का कार्य अतिशीघ्र किया जाए । साथ ही कुपोषित बच्चों के लिए भामाशाहों व स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से प्रदान किए जाने वाले लाडेसर पोषण किट के संबंध में भी समीक्षा की गई तथा अति कुपोषित बालकों को एमटीसी में रेफर करने के संबंध में भी निर्देश दिए गए । उपखंड अधिकारियों द्वारा इन तीनों विभागों के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे घर-घर सर्वे के निमित्त जिले में वी केयर अभियान के अंतर्गत बालकों को भी चिह्नितकरने की प्रगति से संबंधित रिपोर्ट ली गई ।
जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के संबंध में भी पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया । उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में पीएचइडी विभाग की टीम के साथ बैठकर कार्य योजना बनाने का भी निर्देश दिया ताकि गर्मी की इस विषम परिस्थिति में जल संकट से निपटने के लिए पूर्व में ही अग्रिम तैयारी की जा सके ।

लाडनू के उपखंड अधिकारी अनिल कुमार द्वारा प्रत्यक्ष व वर्चुअल माध्यम से तीनों विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई तथा भामाशाह व विविध स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से लाडेसर पोषण किट के निमित्त सहयोग के आग्रह के संबंध में भी व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर योजना बनाई गई । लाडनू एसडीएम अनिल कुमार द्वारा मनरेगा के तहत चल रहे टांका निर्माण कार्य का भी ग्राम पदमपुरा में निरीक्षण किया गया तथा लाभार्थी रामचंद्र पुत्र घासीराम से इस संबंध में चर्चा भी की गई । उन्होंने मनरेगा निर्माण कार्य में लगे ग्रामीणों को मास्क वितरण भी किया । साथ ही कोरोना महामारी के इस दौर में प्रत्येक परिस्थिति में मास्क लगाए रखने तथा 2 गज की दूरी रखने व बार-बार साबुन से या सेनीटाइजर से हाथ धोने का भी आग्रह किया गया । उपखंड अधिकारी द्वारा ग्राम असोटा में मनरेगा कार्य के तहत केटल शेड निर्माण का भी निरीक्षण किया गया तथा लाभार्थी बिड़दाराम पुत्र पेमाराम से भी बात की गई ।
इसी प्रकार नागौर उपखंड अधिकारी अमित चौधरी द्वारा अठियासन गांव में मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया । उन्होंने मनरेगा में लगे ग्रामीणों से कोरोना की विषम परिस्थिति में मास्क लगाए रखने का आग्रह किया । उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी व मेट से गांव में टीकाकरण से वंचित रहे लोगों को भी प्रेरित करने का आग्रह किया ।