नरेगा कार्यों में अनियमितता मिलने पर पंचायत समिति विकास अधिकारियों को दिए नोटिस

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत श्रमिक नियोजन के संबंध में जिले की छह पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जिसमें अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जवाहर चैधरी ने बताया कि विकास अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कोविड-19 की पालना सुनिश्चित करते हुए नरेगा कार्यों पर 17 मई से व्यक्तिगत लाभ के कार्यों का प्राथमिकता से चयन कर अधिक से अधिक कार्यों की स्वीकृतियां जारी करवाने के निर्देश दिए गए थे। जिसमें एक कार्य पर अधिकतम 10 श्रमिकांे को नियोजित किया जाना था। वहीं 25 मई से सामुदायिक विकास के पर्याप्त कार्यों को स्वीकृत करवाकर एक कार्यस्थल पर अधिकतम 20 श्रमिकों को नियोजित कर रोजगार देना था। लेकिन एमआईएस की आॅनलाइन रिपोर्ट का अवलोकन करने पर इन पंचायत समितियों में लक्ष्य से बहुत कम श्रमिक नियोजित मिले। जिस पर पंचायत समिति नागौर, मूण्डवा, मेड़ता, रियांबड़ी, डेगाना व परबतसर के विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।