मानव सेवा के लिए बढ़ाए सहयोग के हाथ जेके व्हाइट सीमेंट कंपनी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को भेंट किए पांच आॅक्सीजन कंसट्रेटर

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। मिशन अगेंस्ट कोरोना के तहत जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में काम कर रही टीम हैल्थ नागौर को भामाशाह व समाजसेवियों का सहयोग निरंतर मिल रहा है। इस कड़ी में जेके व्हाइट सीमेंट कंपनी लिमिटेड की ओर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया करवाए गए हैं।
सरकारी अस्पतालों में भर्ती किए जाने वाले कोरोना पाॅजिटिव मरीजों में आॅक्सीजन की कमी आने पर उनकी उखड़ती सांसों को थामने के लिए यह आॅक्सीजन कंसट्रेटर रामबाण साबित हो रहे हैं। जेके व्हाइट सीमेंट लिमिटेड की ओर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को 10 लीटर प्रति मिनट क्षमता के पांच आॅक्सीजन कंसट्रेटर मुहैया करवाए गए हैं। यह आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मंगलवार को कंपनी के जनरल मैनेजर लीगल सुनील शर्मा तथा लीगल एडवाइजर पी.के शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया को भेंट किए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने कंपनी के जनरल मैनेजर व लीगल एडवाइजर को इस सहयोग मानव सेवार्थ दिए गए इस सहयोग पर धन्यवाद दिया। इस मौके पर एपीडेमोलाॅजिस्ट साकिर खान, एफसीएलओ सादिक त्यागी आदि स्टाॅफ मौजूद रहा।