भर्ती मरीज को समय पर नहीं मिली पुरी दवाइयाँ, तो बीकानेर सिटीजन एसोशिएसन की शिकायत पर दवा केंद्र को मिला नोटिस

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर के पी.बी.एम अस्पताल मे भर्ती मरीजों को डॉक्टर द्वारा रुक्के पर लिखी गई दवाइयाँ निशुल्क दवा केन्द्रो पर पुरी नहीं दी जाती तथा दो तीन दवाइयां पकड़ाकर भर्ती मरीज को बाहर से दवाई खरीदने के लिए विवश किया जाता है ।जबकी राज्य सरकार ने सरकारी अस्पताल के सभी दवा केन्द्रो पर मरीज को पर्ची में लिखी सभी दवाइयां उपलब्ध करवाने की सुविधा दिये जाने के निर्देश हैँ।
पिछले सप्ताह एच वार्ड में भर्ती मरीज गोपाल कृष्ण शर्मा को डॉक्टर ने 10 दवाइयाँ लिखकर दी थी उस मे से पीबीएम अस्पताल के बाहर स्थित दवा केंद्र काउंटर नंबर चार पर केवल चार दवाइयां देकर पर्ची वापिस देकर मरीज को कहा गया,शेष दवाइयां बाहर से ले लो,जबकि उक्त फार्मेसिस्ट के पास दवाइयाँ उपलब्ध थी।
तब बीकानेर सिटीजन के एडवोकेट  हनुमान प्रसाद शर्मा ने पीबीएम अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर को फोन करके लिखित शिकायत की तो काउंटर नंबर चार से फोन आया ओर दवाइयाँ देने को बोला।
इस सन्दर्भ मे एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने ईमेल से लिखित शिकायत भेजी जिस पर पीबीएम अस्पताल के नोडल अधिकारी ने कार्यवाही कर सम्बन्धित फार्मेसिष्ट को नोटिस जारी कर् घोर लापरवाही बरतने पर कारण  बताओ नोटिस दिया है ।