आईटीआई परिसर में एप्रेंटिस मेला आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। प्रधानमंत्री नेशनल एप्रेंटिस मेला योजना के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नागौर में सोमवार को एप्रेंटिस मेला का आयोजन किया गया। आईटीआई प्राचार्य हीरालाल गोठवाल व पेमाराम गोदारा ने विद्यार्थियों को एप्रेंटिसशिप के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कौशल विकास मंत्रालय के आकाश शर्मा द्वारा फिटर और टर्नर ट्रेड वाले बच्चो को श्रीराम पिस्टन कंपनी के बारे में अवगत कराया जो जल्द ही बच्चो का इंटरव्यू लेगी। मेले में जेके व्हाइट सीमेंट, भारत फाइनेंस, आरएसआरटीसी, जेसीबी, L&T Ltd. जैसी कई कंपनियों ने हिस्सा लिया व उनके द्वारा 97 बच्चो में से 37 बच्चो को प्रारंभिक स्तर पर चयन किया गया। इस अवसर पर असिस्टेंट डायरेक्टर NSTI महिमा टोटला, जिला समन्वयक सहीराम आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।