पढ़िए 29 अप्रेल से 5 मई तक का साप्ताहिक राशिफल : ज्योतिष आचार्य डॉ़. आलोक व्यास

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कैसा रहेगा आपका यह सप्ताह, पढ़िए बीकानेर जिले के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य डॉ. आलोक व्यास का यह साप्ताहिक राशिफल

मेष : धार्मिक क्रियाकलाप अथवा उच्च अध्ययन के अवसर, कार्यक्षेत्र में परेशानी या असंतुष्टि, पिता अथवा उच्च अधिकारियों से मतभेद या उनसे संबंधित चिंता, आर्थिक प्रतिकूलता।

वृषभ: मन में भय अथवा आशंका, मानसिक दुर्बलता, गुरुजनों का आशीर्वाद, उच्च अध्ययन के अवसर, धार्मिक अनुष्ठान अथवा धार्मिक क्रियाकलाप।

मिथुन: जीवनसाथी अथवा मित्रों से सहयोग की अपेक्षा, नकारात्मक मानसिकता, भूमिगत वस्तुओं की और रुझान, आय में वृद्धि हेतु प्रयासों की अधिकता।

कर्क: दैनिक क्रियाकलाप को लेकर असंतुष्टि, व्यापारिक साझेदारी की ओर रुझान, निकट संबंधों में उतार चढ़ाव, आर्थिक अनुकूलता।

सिंह: रोग, ऋण अथवा शत्रु बाधा, तर्क वितर्क में बढ़ोतरी, जीवनसाथी अथवा मित्रों से सहयोग की अपेक्षा, मानसिक दुर्बलता किंतु आर्थिक अनुकूलता।

कन्या: रचनात्मक कार्यों की ओर रुझान, संतान संबंधी कार्यों में अधिक ऊर्जा, सट्टे बाजी की मनोवृत्ति, दैनिक कार्यों में अधिक ऊर्जा, आर्थिक संतुलन।

तुला: गृहस्थान पर नवाचार, माता संबंधी चिंता, रचनात्मक कार्य में रुझान, वैवाहिक जीवन में उतार चढ़ाव, व्यय में अधिकता।

वृश्चिक: पारिवारिक कार्यों की अधिकता, कार्य हेतु अल्प दूरी की यात्रा, छोटे भाई-बहन अथवा अधीनस्थ से मतभेद, मानसिक अनुकूलता किंतु शारीरिक दुर्बलता, आय और व्यय में संतुलन।

धनु: स्थायी परिसंपत्ति निर्माण हेतु प्रयास, पारिवारिक जिम्मेदारी, वाणी अथवा नेत्र दोष, कार्य हेतु यात्रा, आर्थिक अनुकूलता।

मकर: व्यय में बढ़ोतरी, आत्मछवि को लेकर असंतुष्टि, एकांतवास की इच्छा, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में अनुकूलता।

कुंभ: आय में वृद्धि हेतु प्रयासों की अधिकता, पारिवारिक कार्यों में ऊर्जा का व्यय, कार्य हेतु अल्प दूरी की यात्रा, मानसिक दुर्बलता किंतु शारीरिक अनुकूलता।

मीन: कार्यक्षेत्र में असंतुष्टि, आय में वृद्धि हेतु प्रयासों की अधिकता, संपर्क सूत्र में बढ़ोतरी के प्रयास, एकांतवास की मनोवृत्ति, आय और व्यय में संतुलन।